बर्मिंघम : आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के वर्षा बाधित फाइनल में सिर्फ 129 रन बनाने के बाद भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने अपने खिलाडि़यों से कहा कि उन्हें विश्व चैंपियन की तरह खेलकर कम स्कोर पर भी मैच जीतना है.
धौनी ने कहा , मैंने उनसे कहा कि इस ख्याल को दिमाग से निकाल दो कि यह 50 ओवर का मैच है. यह 20 ओवर का मैच है और हमने आईपीएल तथा टी20 प्रारुपों में देखा है कि 130 रन का लक्ष्य भी मुश्किल होता है. उन्होंने कल जीत के बाद कहा , मैंने उनसे कहा कि आसमान या विरोधी टीम की तरफ मत देखो. मैंने उनसे कहा कि ईश्वर उन्हीं की मदद करते हैं जो अपनी मदद खुद करते हैं. मैंने कहा कि भगवान हमें बचाने नहीं आने वाले. हमें यदि यह ट्रॉफी जीतनी है तो खुद मेहनत करनी होगी.
धौनी ने कहा , हम दुनिया की नंबर एक वनडे टीम हैं. हम इस 130 रन के लिए लड़ेंगे. बाहर से मदद की उम्मीद मत करो. उन्होंने कहा , इसे चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल कहना गलत होगा. जब 50 ओवर के मैच के फाइनल का फैसला टी20 मैच से हो तो कुछ चमक फीकी हो जाती है लेकिन यह जीत बहुत मायने रखती है. हमने दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ खेला और इंग्लैंड को इंग्लैंड में हराना हमेशा अच्छा होता है. धौनी ने मैन ऑफ द मैच रवींद्र जडेजा और सर्वाधिक रन बनाने वाले शिखर धवन की तारीफ की.
धौनी ने कहा , जडेजा अच्छी लाइन से गेंदबाजी करता है और गेंद से ही जवाब देता है. उसने बल्ले से भी योगदान दिया जो अहम है क्योंकि उसे सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करनी है. धवन के बारे में उन्होंने कहा , उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के फार्म को बरकरार रखा. उसने अपने पहले मैच में शतक जमाया और चोट के बाद आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया. एक सलामी बल्लेबाज के रुप में उसका अच्छा फार्म हमारे लिये अच्छा है. निजी प्रदर्शन के बारे में धौनी ने कहा कि वह खुशकिस्मत हैं कि भारत ने उनकी कप्तानी में टी20 विश्व कप, 50 ओवरों का विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती.
उन्होंने 2015 विश्व कप में खिताब बरकरार रखने के बारे में फिलहाल सोचने से इनकार किया. उन्होंने कहा , अभी कुछ कहना मुश्किल है. खिलाड़ी अक्सर चोटिल होते रहते हैं. इनमें से अधिकांश खिलाड़ी 2015 विश्व कप खेलेंगे लेकिन अभी उसमें काफी समय है. उससे पहले हमें काफी महत्वपूर्ण टूर्नामेंट खेलने हैं.