जोशीमठ : उत्तराखंड में बारिश से हुई तबाही के बीच फंसे भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आज यहां धार्मिक यात्रा के दौरान फंस गये तीर्थयात्रियों की मदद करने के लिये भारत तिब्बत पुलिस बल (आईटीबीपी) की जमकर सराहना की.
हरभजन सिंह ने आज यहां संवाददाओं से कहा,‘‘ हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हम यहां भारत तिब्बत पुलिस बल के शिविर में पहुंच गये. इन्होंने अनेक तीर्थयात्रियों की जान बचाई है. मैं आईटीबीपी के जवानों को इतना अच्छा काम करने के लिये धन्यवाद देता हूं.’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैं यहां यात्रा पर आया था. भारी बरिश से हुई तबाही के चलते हजारों तीर्थयात्री रास्ते में ही फंस गये. मैं भाग्यशाली हूं कि सुरक्षित जगह पहुंच गया. मुझे अभी पता नहीं है कि मैं तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब तक जा पाउंगा या नहीं. ’’