कराची : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आइसीसी अध्यक्ष पद के लिये नजम सेठी के नामांकन को मंजूरी दे दी है.पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने जारी बयान में कहा कि पीसीबी ने सेठी का नामांकन आइसीसी के पास भेज दिया है.
बयान के अनुसार, पीसीबी बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने आइसीसी अध्यक्ष पद के लिये सर्वसम्मति से सेठी का नामांकन किया था और अब प्रधानमंत्री ने भी उनके नामांकन को मंजूरी दे दी है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री वहां के क्रिकेट बोर्ड के मुख्य संरक्षक हैं.