मीरपुर : बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर ताजुल इस्लाम ने अपनी टीम के लिए ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि इसे कई वर्षों तक लोग याद रखेंगे. इस्लाम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर आठ विकेट लिये. इसके अलावे उन्होंने विषम परिस्थितियों में नाबाद 15 रन की महत्वपूर्ण पारी […]
मीरपुर : बांग्लादेश के बायें हाथ के स्पिनर ताजुल इस्लाम ने अपनी टीम के लिए ऐसा कारनामा कर दिखाया है कि इसे कई वर्षों तक लोग याद रखेंगे. इस्लाम ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 39 रन देकर आठ विकेट लिये. इसके अलावे उन्होंने विषम परिस्थितियों में नाबाद 15 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली.
* कुंबले के नाम विश्व रिकार्ड
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक पारी में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकार्ड भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले के नाम है. कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लेकर विश्व रिकार्ड बनाया है. इसके अलावे इंग्लैंड के जिम लेकर के नाम भी रिकार्ड बनाने वालों में है. लेकर ने भी एक पारी में 10 विकट लेकर रिकार्ड बनाया है.
* इस्लाम के चमत्कार के बदौलत बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को धूल चटाया
एक पारी में आठ विकेट लेने वाले स्पिनर ताजुल इस्लाम के चमत्कार भरी पारी के दम पर बांग्लादेश ने पहले टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे को तीन विकेट से हराया.
ताजुल के शानदार प्रदर्शन से जिम्बाब्वे की टीम दूसरी पारी में केवल 114 रन पर ढेर हो गयी. इस तरह से बांग्लादेश को जीत के लिये 101 रन का लक्ष्य मिला लेकिन एक समय यह छोटा लक्ष्य भी उसके लिये पहाड जैसा लगने लगा था. पहली 25 गेंद तक उसके चोटी के तीन बल्लेबाज तमीम इकबाल, शमशुर रहमान और मोमिनुल हक पवेलियन लौट चुके थे और उस समय तक टीम का खाता भी नहीं खुला था.
महमुदुल्लाह (28) और शाकिब अल हसन (15) ने चौथे विकेट के लिये 46 रन जोडे लेकिन जल्द ही स्कोर सात विकेट पर 82 रन हो गया। कप्तान मुशफिकर रहीम (नाबाद 23) ने एक छोर संभाले रखा और आखिर में उन्हें ताजुल के रुप में भरोसेमंद जोडीदार मिला. इन दोनों ने एल्टन चिगुंबुरा (21 रन देकर चार विकेट) और टिनसे पेनयांगरा (30 रन पर दो विकेट) की अगुवाई वाले जिम्बाब्वे के आक्रणम का डटकर सामना करते हुए टीम का स्कोर सात विकेट पर 101 रन तक पहुंचाया.
ताजुल ने रहीम के साथ आठवें विकेट के लिये 19 रन की अटूट साझेदारी की. इनमें से 15 रन ताजुल के बल्ले से निकले. इसके लिये उन्होंने 23 गेंद खेली और दो चौके लगाये. इस 22 वर्षीय खिलाड़ी को इस शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच चुना गया.