कोलंबो : भारत दौरे पर आयी वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीम के दौरा रद्द करके चले जाने के बाद बीसीसीआई ने श्रीलंका की टीम को न्यौता भेजा, जिसे श्रीलंकन बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है.
अब श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आ रही है, लेकिन सूत्रों के हवाले से ऐसी खबर आ रही है कि बल्लेबाज कुमार संगकारा पांच मैचों की वनडे श्रृंखला में भाग लेने के लिए नहीं भी आ सकते हैं.
टीम सूत्रों ने बताया कि संगकारा के कमर में मामूली चोट लगी है. संगकारा ने वेस्टइंडीज टीम के भारत दौरा बीच में रद्द किये जाने के बाद आनन फानन में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला के आयोजन के औचित्य पर सवाल उठाया था.