23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी लंबा सफर तय करना है: भुवनेश्वर

बर्मिंघम : पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठ बेहतरीन ओवर फेंककर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि अभी भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज बनने के लिये उन्हें लंबा सफर तय करना है. पाकिस्तान के खिलाफ कल भुवनेश्वर ने अपना पहला मैन आफ द मैच पुरस्कार जीता. उसने नासिर […]

बर्मिंघम : पाकिस्तान के खिलाफ लगातार आठ बेहतरीन ओवर फेंककर भारत की जीत सुनिश्चित करने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का मानना है कि अभी भारत का प्रमुख तेज गेंदबाज बनने के लिये उन्हें लंबा सफर तय करना है.

पाकिस्तान के खिलाफ कल भुवनेश्वर ने अपना पहला मैन आफ द मैच पुरस्कार जीता. उसने नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज के विकेट लिये. उसने मैच के बाद कहा , इंग्लैंड में नई गेंद को स्विंग मिलती है और मैने महसूस किया कि कप्तान मुझसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन चाहते थे.

मैं भारत में भी लगातार ऐसा करता रहा हूं. यह पूछने पर कि क्या वह भारत का तेज आक्रमण संभालने के लिये तैयार हैं, उन्होंने कहा , मैं अभी भी सीख रहा हूं और सीनियरों से लगातार टिप्स लेता हूं. भविष्य के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी.

मैं मैच दर मैच रणनीति बना रहा हूं. भुवनेश्वर ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ उसकी कोई खास रणनीति नहीं थी. उसने कहा , नयी गेंद का गेंदबाज होने के कारण मेरा काम बेसिक्स पर अडिग रहना है. लेकिन यह सही है कि इंग्लैंड में गेंद उतना स्विंग नहीं ले रही जितना मैने सोचा था.

उछाल अच्छा मिल रहा है. उसने यह भी कहा कि वह पाकिस्तानी बल्लेबाजों से भयभीत नहीं था. उसने कहा , स्विंग मेरा मुख्य हथियार है. सभी गेंदबाज मूवमेंट पर निर्भर रहते हैं और मैं कोई अपवाद नहीं हूं. पाकिस्तान हो या कोई और, मेरा रवैया समान होता है. हमने दोनों मैच एक टीम के रुप में जीते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें