मुंबई : इंडियन सुपर लीग में महाराष्ट्र की दोनों फुटबाल टीमों के मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी और पुणे सिटी एफसी कल एक दूसरे के आमने- सामने होंगी तो खराब शुरुआत को भुलाकर उनकी नजरें पहली जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों को पहले मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई हालांकि पुणे ने दिल्ली डायनामोज से गोलरहित ड्रा खेलकर एक अंक बनाया. वहीं मुंबई को पहले मैच में एटलेटिको डि कोलकाता ने 3 – 0 से हराया.
Advertisement
आईसीएल : जीत की बोहनी के लिए कल भिड़ेगी मुंबई और पुणे की टीम
मुंबई : इंडियन सुपर लीग में महाराष्ट्र की दोनों फुटबाल टीमों के मुकाबले में मुंबई सिटी एफसी और पुणे सिटी एफसी कल एक दूसरे के आमने- सामने होंगी तो खराब शुरुआत को भुलाकर उनकी नजरें पहली जीत दर्ज करने पर होगी. दोनों टीमों को पहले मुकाबले में जीत नसीब नहीं हुई हालांकि पुणे ने दिल्ली […]
दोनों टीमें इस मैच के जरिये जीत की राह पर लौटना चाहेंगी. बॉलीवुड की नगरी में पहली बार हो रही शीर्ष स्तरीय फुटबाल प्रतिस्पर्धा में बडी संख्या में दर्शक जुटने की भी उम्मीद है.मुंबई के सह मालिक जहां बालीवुड स्टार रणबीर कपूर और बिमल पारेख हैं जिन्हें टूर्नामेंट के पहले दिन अपेक्षित नतीजा नहीं मिल सका. अपने मारकी खिलाडी स्वीडन के फ्रेडी लजुंगबर्ग और फ्रांस के निकोलस अनेल्का के बगैर भी टीम ने मैच पर 57 प्रतिशत नियंत्रण रखा और विरोधी की तुलना में गोल पर अधिक हमले बोले.
टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि अपने घरेलू मैदान डी वाय पाटिल स्टेडियम पर लजुंगबर्ग मैच जिताने वाला प्रदर्शन करेंगे. टीम को हालांकि कप्तान सैयद रहीम नबी की कमी खलेगी जो पहले मैच में लगी चोट के कारण तीन हफ्ते के लिये बाहर हो गए. ऐसे में जर्मनी के मैनुअल फ्राइडरिच पर टीम की बागडोर संभालने की अतिरिक्त जिम्मेदारी आन पडी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement