कराची : पाकिस्तान में मुल्तान क्षेत्र की कई महिला क्रिकेटरों ने अपने सीनियर और अधिकारियों के खिलाफ यौन उत्पीड़न और दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज की है.
मुल्तान क्षेत्र की पांच महिला खिलाड़ियों ने कल टीवी चैनल पर शिकायत की, जिसके तुरंत बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इस मामले की जांच के लिये तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की.
महिला क्रिकेटरों के अनुसार कोच सहित कुछ अधिकारियों ने उनसे चयन के लिये और बढ़ावा देने के लिये यौन संबंध बनाने की मांग की. ये खिलाड़ी हिना गाफुर, किरण खान, सीमा जावेद, नूर फातिमा और मलीहा शफीक हैं.
इन्होंने दावा किया कि एमसीसी अध्यक्ष बेगम शमी सुल्तान और अन्य क्लब अधिकारी इस पूरे शर्मनाक मामले के मुख्य दोषी थे और खिलाड़ियों से धन की मांग करते थे.