नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने उस भारतीय प्रशंसक को आड़े हाथों लिया है जिसने इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की शृंखला के पहले मैच में टीम की जीत का मखौल बनाया. दक्षिण अफ्रीका के लिये 93 टेस्ट और 125 वनडे खेल चुके स्टेन ने ट्विटर पर कप्तान फाफ डु प्लेसिस और कोच मार्क बाउचर को बधाई दी.
एक भारतीय प्रशंसक ने इस पर लिखा कि अपनी धरती पर यह जीत मिली है जिस पर स्टेन ने जवाब दिया, यानी भारत की भारत में जीत को भी नहीं गिना जायेगा और वैसे भी भगवान ने इसमें कुछ नहीं किया है.