11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोमांचक मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया ने वेस्‍टइंडीज को 15 रन से हराया

नाटिंघम : आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नाथन कोल्टर नाइल और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों के बाद मिशेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते […]

नाटिंघम : आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे नाथन कोल्टर नाइल और स्टीव स्मिथ के अर्धशतकों के बाद मिशेल स्टार्क की तूफानी गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां विश्व कप के रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज को 15 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

ऑस्ट्रेलिया के 289 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम स्टार्क (46 रन पर पांच विकेट) और पैट कमिंस (41 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 273 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की ओर से शाई होप (68), कप्तान जेसन होल्डर (51) और निकोलस पूरण (40) ने उम्दा पारियां खेली लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले कोल्टर नाइल (92), स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (45) की पारियों की बदौलत बेहद खराब शुरुआत से उबरते हुए 49 ओवर में 288 रन बनाए. कोल्टर नाइल ने 60 गेंद की अपनी पारी में आठ चौके और चार छक्के जड़े. स्मिथ ने एंकर की भूमिका निभाई और कोल्टर नाइल के साथ सातवें विकेट के लिए 102 रन जोड़ने के अलावा एलेक्स कैरी (45) के साथ उस समय छठे विकेट के लिए 68 रन जोड़े जब टीम 79 रन पर पांच विकेट गंवाकर संकट में थी.

कोल्टर नाइल की यह पारी विश्व कप में सातवें नंबर के बाद बल्लेबाजी करते किसी बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ स्कोर है. वेस्टइंडीज की ओर से कार्लोस ब्रेथवेट सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 67 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि आंद्रे रसेल (41 रन पर दो विकेट), शेल्डन कोटरेल (56 रन पर दो विकेट) और ओशाने थामस (63 रन पर दो विकेट) ने दो-दो विकेट हासिल किए.

लक्ष्य का पीछा करने उतरे वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही. एविन लुईस (01) दूसरे ओवर में ही पैट कमिंस की गेंद पर स्मिथ को कैच दे बैठे. पारी का तीसरा ओवर घटना प्रधान रहा. मिशेल स्टार्क के ओवर में मैदानी अंपायर ने दो बार सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल को आउट दिया, लेकिन वह दोनों बार डीआरएस लेकर बच गए.

गेल ने चौथे ओवर में पैट कमिंस पर तीन चौके जड़े और इस दौरान विश्व कप में 1000 रन पूरे करने वाले दुनिया के 18वें और वेस्टइंडीज के तीसरे बल्लेबाज बने. स्टार्क ने अगले ओवर में गेल को पगबाधा किया और इस बार डीआरएस भी बायें हाथ के इस बल्लेबाज को नहीं बचा पाया और वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 31 रन हो गया.

बाद में हालांकि रीप्ले में दिखा कि जिस गेंद पर गेल आउट हुए उससे पहले स्टार्क ने नोबाल फेंकी थी जिसे अंपायर नहीं देख पाए और अगर ऐसा होता तो जिस गेंद पर गेल आउट हुए वह फ्री हिट होती. शाई होप और निकोलस पूरण (40) ने इसके बाद पारी को संभाला. पूरण ने स्टार्क और कोल्टर नाइल पर दो-दो चौके जड़कर आठवें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया. मैक्सवेल ने लेग स्पिनर एडम जंपा की गेंद पर पूरण का मुश्किल कैप टपकाया जिसके बाद इस बल्लेबाज ने मार्कस स्टोइनिस पर छक्का जड़ा.

पूरण हालांकि जीवनदान का अधिक फायदा नहीं उठा सके और जंपा की गेंद पर ही फिंच ने बैकवर्ड प्वाइंट पर उनका शानदार कैच लपका और होप के साथ उनकी 68 रन की साझेदारी का अंत किया. होप ने इसके बाद शिमरोन हेटमायर (21) के साथ 50 रन की साझेदारी की.

होप ने कोल्टर नाइल पर लगातार दो चौके और फिर एक रन के साथ 76 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. हेटमायर हालांकि होप के साथ गलतफहमी का शिकार होकर रन आउट हो गए. होप भी इसके बाद कमिंस की गेंद पर मिड आन पर उस्मान ख्वाजा को कैच दे बैठे. होप ने 105 गेंद का सामना करते हुए सात चौके मारे. वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर को भी मैक्सवेल और जंपा की गेंद पर दो बार मैदान अंपायर ने पगबाधा आउट दिया, लेकिन वह दोनों बार डीआरएस की मदद से फैसला बदलवाने में सफल रहे.

होल्डर ने आंद्रे रसेल के साथ मिलकर 38वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. रसेल 15 रन बनाने के बाद स्टार्क की गेंद पर लापरवाही भरा शाट खेलकर मैक्सवेल को कैच दे बैठे. वेस्टइंडीज को अंतिम 10 ओवर में जीत के लिए 68 रन की दरकार थी. होल्डर ने जंपा पर दो चौकों के साथ रन और गेंद के बीच के अंतर को कम किया और फिर 50 गेंद में अर्धशतक पूरा किया.

स्टार्क ने 46वें ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट (16) और होल्डर को आउट करके मैच का रुख पलट दिया. वेस्टइंडीज को अंतिम तीन ओवर में 34 रन की जरूरत थी. स्टार्क ने कोटरेल (01) को बोल्ड करके पांचवां विकेट हासिल किया। एश्ले नर्स (नाबाद 19) ने कोल्टर नाइल की मैच की अंतिम चार गेंद पर चार चौके मारे लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके.

इससे पहले वेस्टइंडीज के कप्तान होल्डर ने ऑस्ट्रेलिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया और उनके गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. थामस ने तीसरे ओवर में ही ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच (06) को विकेटकीपर होप के हाथों कैच करा दिया जबकि अगले ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (03) भी कोटरेल की गेंद को बैकवर्ड प्वाइंट पर हेटमायर के हाथों में खेल गए. उस्मान ख्वाजा (13) भी जूझते दिखे.

रसेल की गेंद पर होप ने उनका शानदार कैच लपककर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 36 रन किया. ग्लेन मैक्सवेल (00) भी गैर जिम्मेदाराना शाट खेलकर कोटरेल की गेंद पर होप के हाथों लपके गए. मार्कस स्टोइनिस अच्छी लय में दिखे लेकिन 23 गेंद में 19 रन बनाने के बाद होल्डर की गेंद पर पूरण को आसान कैच दे बैठे.

पिछले साल गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के प्रतिबंध के बाद सिर्फ दूसरा वनडे खेल रहे स्मिथ और कैरी ने इसके बाद पारी को संवारा. कैरी ने थामस पर दो और कोटरेल पर तीन चौकों के साथ 24वें ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. स्मिथ को 26 रन के स्कोर पर होल्डर की गेंद पर कोटरेल ने जीवनदान दिया.

कैरी हालांकि जब अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे तब रसेल ने उन्हें होप के हाथों कैच करा दिया. कैरी ने 55 गेंद की अपनी पारी में सात चौके मारे. स्मिथ को इसके बाद कोल्टर नाइल के रूप में उम्दा जोड़ीदार मिला. स्मिथ ने कोटरेल पर चौके के साथ 77 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. कोल्टर नाइल ने रसेल पर पारी के पहले छक्के के साथ 39वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया.

उन्होंने ब्रेथवेट की गेंद पर दो रन के साथ 41 गेंद में अपने करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया और फिर अगली गेंद पर छक्का भी जड़ा. कोल्टर नाइल को 61 रन स्कोर पर एश्ले नर्स की गेंद पर हेटमायर ने जीवनदान दिया. स्मिथ हालांकि थामस की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में बाउंड्री पर कोटरेल को कैच दे बैठे.

कोल्टर नाइल ने कोटरेल पर लगातार दो छक्के जड़ने के बाद ब्रेथवेट पर लगातार दो चौके मारे. वह हालांकि ब्रेथवेट की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में होल्डर को कैच दे बैठे. ब्रेथवेट ने स्टार्क (08) को होल्डर के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया की पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें