रांची : आईसीसी विश्वकप 2019 में कल भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होने वाला है. इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस काफी बेसब्र हैं और अपनी-अपनी टीम के लिए चियर कर रहे हैं. झारखंड के आईपीएल खेल चुके क्रिकेटर ईशांक जग्गी ने प्रभात खबर डॉट कॉम के साथ बात करते हुए कहा कि कल के मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत विश्वकप में जीत के साथ शुरुआत करेगा.
जहां तक बात भारतीय क्रिकेट टीम की है, तो अभी बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही फील्ड में हमारी पकड़ है और खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, ऐसे में उम्मीद तो यही की जानी चाहिए कि हमारी टीम जीतेगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया की रणनीति पर बोलते हुए ईशांक जग्गीने कहा कि पूरी टीम को सेंटर में रखकर ही रणनीति बनेगी, किसी एक खिलाड़ी को टारगेट नहीं किया जायेगा. इस विश्वकप में जो भी टीम टॉस जीत रही है वह पहले बॉलिंग कर रही है, तो संभवत: जो टीम जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करेगी ऐसी उम्मीद है. कल का मैच बहुत ही रोचक होगा.