मुंबई : भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और सचिन तेंदुलकर के बचपन के दोस्त विनोद कांबली लापता हो गये हैं! कांबली के साथ उनकी पत्नी का भी कोई पता नहीं है. कांबली और उनकी पत्नी के लापता होने की खबर मुंबई के एक बैंक ने अखबरों में दिया है. मुंबई के एक बैंक ने कांबली और उनकी पत्नी को सरगर्मी से ढ़ूंढ रहा है.
दरअसल मुंबई के डोंबिवली कोऑपरेटिव बैंक ने देनदारी न चुकाने पर कांबली और उनकी पत्नी को डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. कांबली और उनकी पत्नी का कोई पता नहीं लगने पर बैंक ने मुंबई के मराठी अखबारों में विज्ञापन छपवाए हैं.
इस विज्ञापन में बैंक ने दावा किया है कि विनोद कांबली और उनकी पत्नी ने कुछ दिन पहले लोन लिया है. बैंक के अनुसार दोनों अब लोन की किस्तें नहीं चुका रहे हैं. बैंक ने कहा कि दोनों लापता हैं और इस लिए उनके खिलाफ लापता का विज्ञापन छपवाया गया है.