21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत के पास आइसीसी टेस्ट रैंकिंग सुधारने का मौका

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम की आइसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर जाने को मौका है. धौनी के धुरंधर अगर नौ जुलाई से शुरु हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को हरा देती है तो आइसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी. भारत फिलहाल 102 रेटिंग अंक लेकर […]

दुबई: भारतीय क्रिकेट टीम की आइसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में एक पायदान ऊपर जाने को मौका है. धौनी के धुरंधर अगर नौ जुलाई से शुरु हो रही पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में इंग्लैंड को हरा देती है तो आइसीसी रैंकिंग में एक पायदान चढ़कर तीसरे स्थान पर पहुंच जायेगी.

भारत फिलहाल 102 रेटिंग अंक लेकर चौथे स्थान पर है जबकि इंग्लैंड 100 रेटिंग अंक लेकर एक पायदान पीछे है. आसीसी के बयान के अनुसार टेस्ट श्रृंखला के नतीजे पर दोनों टीमों की रैंकिंग निर्भर होगी. भारत अगर श्रृंखला जीत लेता है तो पाकिस्तान को पछाड़कर तीसरे स्थान पर आ जायेगा. दूसरी ओर इंग्लैंड को तीसरे स्थान पर आने के लिये श्रृंखला दो टेस्ट के अंतर से जीतनी होगी.

इस बीच दोनों टीमें सातवें स्थान पर भी खिसक सकती है. भारत पांचों टेस्ट जीत लेता है तो इंग्लैंड टीम सातवें स्थान पर खिसक जायेगी जबकि नतीजा 4-1 रहने पर इंग्लैंड छठे स्थान पर खिसक जायेगा. दूसरी ओर इंग्लैंड अगर 4-0 से जीतता है तो भारत सातवें स्थान पर आ जायेगा.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारत के चेतेश्वर पुजारा सातवें स्थान पर हैं जिनके पास पांचवें स्थान पर आने का मौका है. वहीं विराट कोहली 10वें स्थान पर है जो अपनी स्थिति मजबूत कर सकते हैं. पुजारा वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपाल से 35 रेटिंग अंक पीछे हैं. कोहली को न्यूजीलैंड के रोस टेलर से आगे जाने के लिये 16 रेटिंग अंक की जरुरत है.

इंग्लैंड के बल्लेबाजों में से इयान बेल (18) अकेले शीर्ष 20 में शामिल हैं. गेंदबाजों में भारत के आर अश्विन सातवें स्थान पर हैं. जेम्स एंडरसन 12वें और स्टुअर्ट ब्राड 14वें स्थान पर है. भारत के ईशांत शर्मा 23वें, रविंद्र जडेजा 26वें, मोहम्मद शमी 33वें स्थान पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें