11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटेल ने कहा, बीसीसीआई ने आस्ट्रेलिया.इंग्लैंड बोर्ड पर दबाव डाला

हैदराबाद: बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने आज कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलियाई बोर्ड के आईसीसी के विवादास्पद पुनर्गठन पर सहमति से पहले बीसीसीआई ने आईसीसी की तरह विश्व क्रिकेट संस्था बनाने की धमकी दी थी जिसके बाद ही भारतीय बोर्ड को राजस्व का बडा हिस्से देने का फैसला किया गया. पटेल ने यहां कहा, […]

हैदराबाद: बीसीसीआई के सचिव संजय पटेल ने आज कहा कि इंग्लैंड और आस्ट्रेलियाई बोर्ड के आईसीसी के विवादास्पद पुनर्गठन पर सहमति से पहले बीसीसीआई ने आईसीसी की तरह विश्व क्रिकेट संस्था बनाने की धमकी दी थी जिसके बाद ही भारतीय बोर्ड को राजस्व का बडा हिस्से देने का फैसला किया गया.

पटेल ने यहां कहा, ‘‘मीडिया में कईयों ने हमारी काफी आलोचना की और इनमें से काफी सहमत नहीं थे लेकिन हमने उन्हें बताया कि अगर भारत को उचित राशि और महत्वपूर्ण प्रस्ताव नहीं मिलेगा तो भारत को स्वयं ही दूसरी आईसीसी गठित करने के लिये बाध्य होना पड सकता है. ’’ बीसीसीआई सचिव ने यहां भारतीय खेल पत्रकार संघ के सालाना सम्मेलन के मौके पर कहा, ‘‘इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया सहमत हो गये, इसके बाद हमने फैसला किया कि 27 जून के बाद नया ढांचा काम करेगा और मैं आपको बताना चाहूंगा कि सभी 10 पूर्ण सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर दिये हैं. ’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें