17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जवागल श्रीनाथ, सुंदरम रवि आईसीसी मैच अधिकारियों की एलीट पैनल में

दुबई : जवागल श्रीनाथ आईसीसी मैच रैफरियों की सूची में अकेले भारतीय हैं जबकि सुंदरम रवि ने गुरुवार को जारी मैच अधिकारियों की सूची में अंपायरों की शीर्ष पैनल अपना स्थान बरकरार रखा है. एक जुलाई से 30 जून 2019 तक के लिये पैनल की घोषणा सालाना समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद की गई. […]

दुबई : जवागल श्रीनाथ आईसीसी मैच रैफरियों की सूची में अकेले भारतीय हैं जबकि सुंदरम रवि ने गुरुवार को जारी मैच अधिकारियों की सूची में अंपायरों की शीर्ष पैनल अपना स्थान बरकरार रखा है.

एक जुलाई से 30 जून 2019 तक के लिये पैनल की घोषणा सालाना समीक्षा और चयन प्रक्रिया के बाद की गई. आईसीसी अंपायरों की पैनल में चेयरमैन और आईसीसी क्रिकेट महाप्रबंधक ज्यौफ अलार्डिस , आईसीसी के मुख्य मैच रैफरी रंजन मदुगले , इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर डेविड लायड और भारत के पूर्व कप्तान तथा अंतरराष्ट्रीय अंपायर श्रीनिवास वेंकटराघवन शामिल हैं.

अंपायरों की पैनल में अलीम दर , कुमार धर्मसेना , मराइस इरास्मस , क्रिस जाफानी , इयान गूड , रिचर्ड इलिंगवर्थ , रिचर्ड केटलबोरो , नाइजेल लोंग , ब्रूस ओक्सेनफोर्ड , एस रवि , पाल रीफेल , राड टकर शामिल हैं. मैच रैफरियों की पैनल में डेविड बून , क्रिस ब्राड , जैफ क्रोव , रंजन मदुगले , एंडी पायक्रोफ्ट , जवागल श्रीनाथ और रिची रिचर्डसन होंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें