25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL सट्टेबाजी में आया अरबाज खान का नाम, मुंबई पुलिस ने भेजा समन

मुंबई : हाल में खत्म हुए आईपीएल सीजन के दौरान सट्टेबाजी के आरोप में एक बुकी की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने फिल्म अभिनेता अरबाज खान को समन भेजा है. पुलिस ने बांद्रा स्थित अरबाज के घर पर शुक्रवार की सुबह समन भेजकर शनिवार तक पेश होने और अपना बयान दर्ज करानेको कहा है. […]

मुंबई : हाल में खत्म हुए आईपीएल सीजन के दौरान सट्टेबाजी के आरोप में एक बुकी की गिरफ्तारी के बाद ठाणे पुलिस ने फिल्म अभिनेता अरबाज खान को समन भेजा है. पुलिस ने बांद्रा स्थित अरबाज के घर पर शुक्रवार की सुबह समन भेजकर शनिवार तक पेश होने और अपना बयान दर्ज करानेको कहा है.

शुरुआती जांच में पुलिस को संकेत मिले हैं कि अरबाज खान सट्टेबाज सोनू जालान उर्फ सोनू मलाड के सट्टेबाजी रैकेट के संपर्क में थे और भारी दांव भी लगाया था. अरबाज खान मशहूर अभिनेता सलमान खान के भाई हैं. बताया जा रहा है कि सट्टेबाज सोनू जालान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी है. पुलिस से पूछताछ में सोनू ने अरबाज खान का नाम लिया है, जिसके बाद मुंबई (ठाणे) की क्राइम ब्रांच ने अरबाज को समन भेजा है.

दरअसल, कुछ दिन पहले ही ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने आईपीएल मैच के दौरान सट्टेबाजी (बेटिंग) के मामले में तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया था. उनसे पूछताछ में सट्टा बाजार के नामी बुकी सोनू जालान का नाम सामने आया था, जिसके बाद सोनू जालान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में सोनू ने बताया कि बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी बेटिंग में अलग-अलग नामों से पैसा लगाते हैं. जिसके बाद अरबाज खान का नाम भी सामने आया. अब इसी मामले में ठाणे क्राइम ब्रांच ने अरबाज खान को पूछताछ के लिए समन भेजा है.

सोशल मीडिया पर सट्टेबाज सोनू जालान के साथ अरबाज की कुछ तस्वीरें भी शेयर की जा रही हैं. ऐसे में पुलिस को शक है कि आईपीएल की सट्टेबाजी में अरबाज खान समेत कई फिल्म स्टार्स ने सोनू जालान के जरिये बेटिंग की थी. एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुताबिक, सोनू जालान ने कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के बेटिंग के पैसे आईपीएल में लगाये थे और मुनाफा भी कमाया था. साथ ही कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को ब्लैकमेल कर रहा था कि अगर उसके पैसे नहीं मिले, तो सोशल मीडिया पर उन बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नामों को स्टिंग किये गये वीडियोज के साथ एक्सपोज कर देगा.

ठाणे एंटी एक्सटॉर्शन सेल के मुताबिक, अभिनेता अरबाज खान ने सोनू जालान के जरिये कुछ समय पहले बेटिंग की थी और करोड़ों रुपये हार गये थे. बुकी सोनू जालान इन पैसों की वसूली के लिए लगातार अरबाज खान को ब्लैकमेल कर रहा था. पुलिस के मुताबिक, सट्टेबाज सोनू जालान दाऊद इब्राहिम का करीबी है. वह पाकिस्तान और सउदी अरब में रहकर क्रिकेट में सट्टेबाजी करता है. पुलिस ने उसे कल्याण कोर्ट से तब गिरफ्तार किया था जब वह इसी केस में एक आरोपी से मिलने आया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें