नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने शीर्ष अदालत के पहले के आदेशों में सुधार के लिए एन श्रीनिवासन की याचिका पर सुनवाई करने से आज इनकार कर दिया. श्रीनिवासन न्यायालय के आदेशों में सुधार चाहते थे ताकि वह आईपीएल से इतर क्रिकेट मसलों में बीसीसीआई अध्यक्ष के रुप में काम कर सकें.
न्यायमूर्ति बी एस चौहान और ए के सीकरी की अवकाश पीठ ने आईपीएल से इतर क्रिकेट मसलों के संचालन की अनुमति मांगने के लिए श्रीनिवासन की खिंचाई की. उन्होंने कहा कि दूसरी पीठ के आदेशों को वे बदल नहीं सकते. उन्होंने श्रीनिवासन से उसी पीठ के समक्ष जाने के लिये कहा जिसने ये आदेश दिये थे.
श्रीनिवासन ने उच्चतम न्यायालय के 28 मार्च और 16 मई के अंतरिम आदेशों में बदलाव का अनुरोध किया था जिनमे उन्हें बोर्ड के अध्यक्ष के रुप में काम करने से रोका गया था.
न्यायाधीशों ने कहा , आप इस मामले में वादी थे. आप सुनवाई के दौरान मौजूद थे. ये आदेश आपकी गैर मौजूदगी में नहीं बल्कि आपके सामने दिये गये थे. न्यायाधीशों ने कहा, हम दूसरी पीठ के आदेशों में सुधार के लिये यहां नहीं हैं.