नयी दिल्ली : आईसीसी कार्यकारी समूह गुरुवार को यहां बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक करेगा जिसमें टेस्ट क्रिकेट के भविष्य सहित विश्व क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा की जाएगी.
आईसीसी कार्यकारी समूह नीतियां निर्धारित करता है और फिर हितधारकों ( सदस्य देश , प्रायोजक ) से उस पर प्रतिक्रिया लेता है. इस बैठक में बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना , कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी , कोषाध्यक्ष अनिरूद्ध चौधरी और सीईओ राहुल जोहरी को आईसीसी कार्यकारी समूह की प्रगति के बारे में बताया जा सकता है.
पता चला है कि चर्चा मुख्य रूप से खेल के सामने आने वाली चुनौतियों विशेषकर टेस्ट क्रिकेट को जीवंत रखने , दर्शकों को आकर्षित करने के तरीकों और टी 20 की तेजी से बढ़ती लोकप्रियता पर केंद्रित होगी. सभी हितधारकों से प्रतिक्रिया हासिल करने के बाद कार्यकारी समूह व्यापक रिपोर्ट तैयार करेगा.
दिन रात्रि टेस्ट क्रिकेट पर भी चर्चा होने की संभावना है. यह सर्वविदित है कि कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी वेस्टइंडीज के खिलाफ गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेलने के पक्ष में हैं जिस पर भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री शुरू में सहमत थे.
लेकिन अब पता चला है कि भारतीय टीम प्रबंधन ने प्रशासकों की समिति ( सीओए ) से कहा है कि दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच के लिये तैयार होने के लिये कम से कम 18 महीने के समय की जरूरत है. टेस्ट मैचों में दर्शकों की कमी आईसीसी के लिये चिंता का विषय है और आम भावना है कि दिन रात्रि टेस्ट से ही इस प्रारूप को बचाया जा सकता है.
इस बारे में लोगों के अलग अलग विचार हैं और कुछ का मानना है कि दुनिया भर में टेस्ट मैचों की शुरुआत गुरूवार को होनी चाहिए. टेस्ट मैचों में तीसरा और चौथा दिन महत्वपूर्ण माना जाता है और सप्ताहांत होने के कारण अधिक दर्शक स्टेडियम में पहुंच सकते हैं. ‘ बॉक्सिंग डे ‘ टेस्ट मैच पर भले ही यह लागू नहीं हो पाएगा लेकिन गुरूवार को शुरुआत फायदेमंद हो सकता है.