नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेटर सिद्धार्थ त्रिवेदी को दिल्ली पुलिस ने फिक्सिंग केस में सरकारी गवाह बनाया है. सिद्धार्थ ने बताया है कि अजित चंदीला ने उससे संपर्क किया था.
चंदीला ने उसको शॉपिंग कराने के साथ-साथ एक लाख कैश भी दिए थे. काम नहीं करने पर पैसे ले भी लिए थे. सिद्धार्थ के सरकारी गवाह बनने से श्रीशांत एंड कंपनी के खिलाफ केस मजबूत हो गया है.
इससे पहले आईपीएल के स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली पुलिस ने राजस्थान रॉयल्स के एक और खिलाड़ी, सिद्धार्थ त्रिवेदी से पूछताछ की थी.
अधिकारी ने बताया कि त्रिवेदी को स्पॉट फिक्सिंग के लिए रिश्वत की पेशकश की गई थी. गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के ही तीन खिलाड़ियों- शांताकुमारन श्रीसंत, अंकित चव्हाण तथा अजीत चंदेला- को इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था.
अधिकारी ने बताया कि आईपीएल-6 के दौरान एक सट्टेबाज ने त्रिवेदी से सम्पर्क किया था, लेकिन त्रिवेदी ने स्पॉट फिक्सिंग के लिए रिश्वत लेने से इंकार कर दिया था.