मुंबई : दक्षिण अफ्रीका दौरे से कड़े सबक सीखते हुए भारतीय टीम अब विदेश दौरों पर हालात के अनुकूल ढलने के लिये टेस्ट शृंखला से पहले सीमित ओवरों की शृंखलायें खेलेगी.
भारतीय टीम की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट शृंखला में 1-2 से हार के बाद बीसीसीआई ने यह फैसला किया. बीसीसीआई सीईओ राहुल जोहरी ने कहा कि जब टीम इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जायेगी तो पहले सीमित ओवरों की शृंखलायें खेली जायेगी.
उन्होंने कहा, टीम प्रबंधन से मिले फीडबैक के बाद हमने इस पर गंभीर विचार विमर्श किया. अब इंग्लैंड दौरे पर भारत पहले सीमित ओवरों की शृंखला खेलेगा और फिर टेस्ट मैच. उन्होंने कहा, अगली बार ऑस्ट्रेलिया में भी ऐसा ही होगा.