नयी दिल्ली : सनराइजर्स हैदराबाद भले ही इंडियन प्रीमियर लीग में लय बनाने में जूझ रही हो लेकिन लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को लगता है कि यह सिर्फ दो या तीन जीत की बात है और टीम फिर से प्ले आफ की दौड में शामिल हो जाएगी.
कर्ण ने कहा, ‘‘हम भले ही निचले स्थान पर हो, लेकिन यह दो या तीन जीत की बात है. अगर ऐसा होता है तो हमारा अभियान पटरी पर आ जायेगा और हम प्ले आफ में पहुंच जायेंगे. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि हम इतने मैच नहीं जीत पाये हैं लेकिन टी20 क्रिकेट इस तरह का है कि आप सचमुच भविष्यवाणी नहीं कर सकते.’’ सीनियर लेग स्पिनर अमित मिश्र की टीम में मौजूदगी से कर्ण काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘अमित भाई ने हमेशा मुङो अपनी मजबूत पक्षों पर ध्यान देने के लिये कहा है. वह हमेशा बेहतर प्रदर्शन करने के लिये मुङो प्रेरित करते हैं. वह गेंदबाजी पर भी काफी टिप्स देते रहते हैं. ’’