मुंबई: संयुक्त अरब अमीरात में लगातार पांच मैच हारने के बाद मुंबई इंडियंस ने कल रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को हराकर आईपीएल सात में लगातार दूसरी जीत दर्ज की और टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज चिदंबरम गौतम का मानना है कि अब गत चैम्पियन टीम जीत की राह पर लौट आई है.
बेंगलूर के खिलाफ 28 गेंद में 30 रन बनाने वाले गौतम ने कहा ,‘‘ हम पिछले कुछ मैचों से इसका इंतजार कर रहे थे. अब टीम रणनीति पर अमल कर पा रही है.’’ मुंबई ने बेंगलूर के सामने 188 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम 19 रन पीछे रह गई. गौतम ने कहा ,‘‘ विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा था और मैने अपने खेल का पूरा लुत्फ उठाया. टीम प्रबंधन ने मेरा पूरा साथ दिया और खुलकर खेलने की छूट दी.’’