नयी दिल्ली : चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धौनी का कहना है कि लगातार हल्की बारिश के कारण पिच गीली हो गयी और हमारे बल्लेबाजों को कल यहां दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिये रन बनाने की राह आसान हो गयी.
ड्वेन स्मिथ के तूफानी अर्धशतक की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने यहां फिरोजशाह कोटला मैदान पर खेले गये रोमांचक मुकाबले में दिल्ली को आठ विकेट से हराकर आइपीएल सात में लगातार छठी जीत दर्ज की. आइपीएल में दिल्ली पर यह चेन्नई की लगातार छठी जीत थी.
मैच के बाद धौनी ने कहा, बारिश के कारण हमारे बल्लेबाजों को फायदा हुआ जबकि विरोधी टीम के गेंदबाजों को इसका नुकसान हुआ. लेकिन यह एक शानदार मैच था. धौनी ने दिल्ली के गेंदबाज लक्ष्मी रतन शुक्ला और अपनी टीम के सलामी बल्लेबाज स्मिथ और ब्रैंडन मैकुलम की प्रशांसा की.
कप्तान अपनी टीम के गेंदबाजों से ज्यादा संतुष्ट नहीं दिखे, उनका मानना है कि दिल्ली डेयरडेविल्स को और कम स्कोर पर रोका जा सकता था. कप्तान ने कहा, हमे अपनी टीम की गेंदबाजी में और सुधार की गुंजाइश लगती है. हमें तेज गेंदबाजी की जरुरत थी.