माउंट मौंगानुई (न्यूजीलैंड) : भारत ने अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत लिया है और इसी के साथ 3 फरवरी 2018 का दिन भारतीय खेल इतिहास में स्वर्णाक्षरों में लिख दिया जायेगा.
भारतीय गेंदबाजों ने अपनी सधी हुई गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम को 47.2 ओवर में 216 रनों पर ढेर कर दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए भारत के इन युवा खिलाड़ियों ने धुआंधार पारी खेलते हुए इस लक्ष्य का आसानी से पीछा कर लिया.
इस जीत के हीरो बने मनजोत कालरा, जिन्होंने शानदार शतक से टीम को जीत दिलायी. इसके साथ भारत नेचौथी बार अंडर 19 वर्ल्ड कप जीत लिया है.
मनजोत के अलावा, शुभमान गिल, हार्विक देसाई, पृथ्वी शॉ ने भी उल्लेखनीय पारी खेली.
इस धुआंधार जीत के बाद मनजोत कालरा को मैन ऑफ द मैच और शुभमान गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया है.
इससे पहले, अंडर 19 विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हरा कर फाइनल में जगह बनायीथी.
इस जीत में पूरी टीम के अलावा कोच राहुल द्रविड़ भी बधाई के हकदार हैं, जिन्होंने पूरी शिद्दत से अगली पीढ़ी के क्रिकेटरों को तैयार करने की कोशिश की है.
उन्हीं की बदौलत भारत को इतने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का पूल मिल पाया है.
भारत की यह युवा टीम पूरे टूर्नामेंट में विजयी रही है. इस जीत के साथ ही हर ओर से टीम यंग इंडिया को बधाइयां मिल रही हैं.
हमारे फेसबुक पेज पर विजिट कर आप भी युवा भारत की टीम को बधाई दें.