17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंपायर से बहस करने पर बीसीसीआई ने रायडू को दो साल के निलंबित किया

नयी दिल्ली : हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू को 11 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो मैचों के लिये निलंबित किया गया है. बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘रायडू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के पहले दो मैचों में […]

नयी दिल्ली : हैदराबाद के कप्तान अंबाती रायडू को 11 जनवरी को कर्नाटक के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी मैच के दौरान बीसीसीआई आचार संहिता का उल्लंघन करने पर दो मैचों के लिये निलंबित किया गया है.

बीसीसीआई ने अपनी विज्ञप्ति में कहा, ‘रायडू आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के पहले दो मैचों में भाग नहीं ले पाएंगे. इसमें कहा गया है, मैंदानी अंपायर अभिजीत देशमुख, उल्हास वितालराव गंधे और तीसरे अंपायर अनिल धांडेकर ने आरोप लगाये थे. बीसीसीआई इस अप्रिय घटना में हैदराबादी टीम मैनेजर की भूमिका की भी जांच कर रहा है.

विश्वकप में 11 बार पाकिस्‍तान को धूल चटा चुका है भारत

मैच के दौरान हैदराबाद के डीप मिडविकेट पर खड़े क्षेत्ररक्षक मेहदी हसन का पांव गेंद रोकते समय सीमा रेखा को स्पर्श कर गया था लेकिन मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली और करूण नायर को चौका देने के बजाय दो रन दिये.
कर्नाटक ने पांच विकेट पर 203 रन बनाये. स्थिति तब बिगड़ी जब कर्नाटक के स्कोर में दो रन जोड़े गये और आखिर में हैदराबाद इसी अंतर से मैच हार गया था. हैदराबाद ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बनाये थे. रायडू ने मैच के बाद अंपायरों के सामने यह मसला उठाया जिससे दूसरे मैच के शुरू होने में देरी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें