18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइपीएल-7: राजस्‍थान की दिल्‍ली पर रॉयल जीत

नयी दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात में उतार चढाव से गुजरने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स का अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में भी भाग्य नहीं बदला और राजस्थान रायल्स ने अनुशासित गेंदबाजी और रणनीतिक बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल सात के मैच में यहां सात विकेट से आसान जीत दर्ज की. डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये […]

नयी दिल्ली: संयुक्त अरब अमीरात में उतार चढाव से गुजरने वाले दिल्ली डेयरडेविल्स का अपने घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला में भी भाग्य नहीं बदला और राजस्थान रायल्स ने अनुशासित गेंदबाजी और रणनीतिक बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल सात के मैच में यहां सात विकेट से आसान जीत दर्ज की.

डेयरडेविल्स को पहले बल्लेबाजी के लिये उतरना पडा. क्विंटन डिकाक (43), दक्षिण अफ्रीका के उनके साथी जेपी डुमिनी (39) और केदार जाधव के 14 गेंद पर नाबाद 28 रन से वह पांच विकेट पर 152 रन बनाने में सफल रहा. रायल्स की तरफ से जेम्स फाकनर और प्रवीण ताम्बे ने दो- दो विकेट लिये.

रॉयल्स की तरफ से सलामी बल्लेबाज के रुप में उतरे करुण नायर नायक बनकर उभरे. उन्होंने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके 50 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाये जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल हैं. संजू सैमसन ने 34 रन का योगदान दिया जबकि कप्तान शेन वाटसन ने दो छक्कों की मदद से नाबाद 16 रन की तेजतर्रार पारी खेली. रायल्स ने 18.3 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बनाकर जीत दर्ज की.

फिरोजशाह कोटला में अपेक्षित संख्या में दर्शक नहीं पहुंचे थे लेकिन डेयरडेविल्स की टीम में दिल्ली का कोई स्थानीय खिलाडी नहीं होने के बावजूद उन्होंने केपी एंड कंपनी का पूरा समर्थन किया. यह पहला अवसर है जबकि डेयरडेविल्स की टीम दिल्ली के किसी स्थानीय खिलाडी के बिना कोटला पर खेलने के लिये उतरी और इसका उसे कोई फायदा भी नहीं मिला. दिल्ली को छठे मैच में चौथी हार का सामना करना पडा जबकि रायल्स ने चौथी जीत दर्ज करके अंकतालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली.

रायल्स ने शुरु में ही अपने भरोसेमंद बल्लेबाज अंजिक्य रहाणो (12) का विकेट गंवा दिया. वायने पर्नेल की गेंद पर सही टाइमिंग से लगाये गये उनके कवर ड्राइव को मुरली विजय ने बडी खूबसूरती से कैच में बदलकर ड्वेन ब्रावो की स्टायल में जश्न भी बनाया. रहाणे के साथ पारी का आगाज करने के लिये उतरे नायर और सैमसन ने इसके बाद सहजता से पारी आगे बढायी. सैमसन ने इस बीच जयदेव उनादकट पर पारी का पहला छक्का भी लगाया.

सैमसन ने शाहबाज नदीम पर भी लांग आन पर छक्का जडा लेकिन इसी ओवर में आगे बढकर ,खेलने के प्रयास में वह संतुलन नहीं बना पाये और बाकी काम विकेटकीपर मुरली कार्तिक ने कर दिया. उन्होंने और नायर ने दूसरे विकेट के लिये 51 रन की साङोदारी की. सैमसन के आउट होने से हालांकि रन गति पर असर नहीं पडा. नायर ने इसके बाद अपने हाथ खोले और उनाटकट की गेंद एक्स्ट्रा कवर पर छक्के के लिये भेजी. उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये आये स्थानीय खिलाडी रजत भाटिया ने यही सबक लेग स्पिनर राहुल शर्मा की गेंद को सिखाया. नायर ने पारी के इस 13वें ओवर में प्वाइंट क्षेत्र से गेंद चार रन के लिये निकालकर स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया.

जब रायल्स की जीत आसान लग रही थी तब मोहम्मद शमी ने भाटिया (17) का आफ स्टंप उखाडा लेकिन इससे कोई असर नहीं पडा. कप्तान शेन वाटसन ने आते ही नदीम की गेंद छह रन के लिये भेजकर जतला दिया कि वह जल्द मैच समाप्त करने के इरादे से क्रीज पर उतरे हैं. बीच में ओएनजीसी पवेलियन के रसोईघर में लगी आग से उठा धुंआ भी वाटसन का ध्यान भंग नहीं कर पाया. दूसरी तरफ अर्धशतक पूरा करने के बाद नायर अपने असली रंग में दिखे. उन्होंने उनादकट पर पहले छक्का और बाद में दो चौके लगाये. इनमें विजयी चौका भी शामिल है.

इससे पहले डेयरडेविल्स की तरफ से डिकाक ने शुरु में रन बनाने का बीडा उठाया लेकिन बीच में तेजी से विकेट गिरने से उसकी रन गति प्रभावित हुई. मुरली विजय (13) और कप्तान केविन पीटरसन 14 : दोनों ने अपने प्रशंसकों को निराश किया. पीटरसन को तब अंपायरों से जीवनदान भी मिला था जब वह साफ रन आउट थे. अंपायरों ने हालांकि तीसरे अंपायर की मदद नहीं ली.

फाकनर ने विजय को मिड आफ पर कैच कराया जिसके बाद 42 वर्षीय ताम्बे की उंगलियों की जादूगरी देखने को मिली. पीटरसन उनकी फ्लाइट लेती गेंद पर सही टाइमिंग से शाट नहीं लगा पाये और लांग आन पर स्टीवन स्मिथ को कैच करने में कोई दिक्कत नहीं हुई. ताम्बे ने इसी ओवर में डिकाक का रिटर्न कैच लेकर डेयरडेविल्स को बैकफुट पर भेज दिया. डिकाक ने अपनी 33 गेंद की पारी में पांच चौके और वाटसन पर छक्का जडा. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टी20 क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे किये.

कोटला की पिच से अच्छी तरह वाकिफ उप कप्तान कार्तिक (16 गेंद पर 12 रन) शुरु से ही रन बनाने के लिये जूझते रहे. पंद्रह ओवर के बाद भी जब स्कोर 100 रन तक नहीं पहुंच पाया तो उन्होंने गेंद दर्शकों तक पहुंचाने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर खडे स्टुअर्ट बिन्नी को कैच का अभ्यास कराया.

नये बल्लेबाज जाधव हालांकि फाकनर के इसी ओवर में शार्ट पिच गेंद को हुक करके छह रन के लिये भेजने में सफल रहे जिससे टीम का स्कोर तिहरे अंक में पहुंचा. डुमिनी ने दूसरे छोर से चतुराई भरी बल्लेबाजी की और आखिर में मौके की नजाकत के अनुसार तेजी से रन जुटाये.

केन रिचर्डसन का आखिरी ओवर घटनाप्रधान रहा. डुमिनी ने उन पर स्क्वायर लेग में दर्शनीय छक्का लगाया. अगली गेंद भी उन्होंने सही टाइमिंग से सीमा रेखा की तरफ भेजी थी लेकिन रजत भाटिया की तारीफ करनी होगी जिन्होंने सीमा रेखा पर दौडते हुए उसे कैच में तब्दील किया. जाधव ने अगली दो गेंदों पर चौका और फिर छक्का जडकर स्कोर 150 रन तक पहुंचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें