21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किंग्स इलेवन पंजाब संतुलित, आलराउंड टीम: जानसन

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में बल्लेबाजों की नाकामी से उबरते हुए किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई और टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि इससे साबित होता है कि उनकी टीम मौजूदा आईपीएल की सबसे संतुलित टीम है. पंजाब ने कल केकेआर […]

अबुधाबी : कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कम स्कोर वाले मैच में बल्लेबाजों की नाकामी से उबरते हुए किंग्स इलेवन के गेंदबाजों ने टीम को जीत दिलाई और टीम के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने कहा कि इससे साबित होता है कि उनकी टीम मौजूदा आईपीएल की सबसे संतुलित टीम है. पंजाब ने कल केकेआर को 132 रन का लक्ष्य देने के बाद 23 रन से जीत दर्ज करते हुए अपना विजयी अभियान जारी रखा.

जानसन ने आइपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, मुझे याद है कि मैं दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान आस्ट्रेलियाई टीम के साथ बैठकर आईपीएल की नीलामी देख रहा था. जब इसका अंत हुआ तो मैंने असल में कहा कि हमारी टीम काफी संतुलित और आलराउंड टीम लग रही है.

उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फिलहाल हमारी टीम ऐसी ही है. हमने कुछ काफी अच्छी जीत दर्ज की है और रात की जीत बेहतर जीत में से एक थी. अबु धाबी के इस विकेट पर मुझे लगता है कि हमने प्रस्पिर्धी स्कोर बनाया था और इस विकेट पर बाद में बल्लेबाजी करना हमेशा से मुश्किल होने वाला था. पिछले साल एशेज के दौरान शानदार फार्म में रहे जानसन ने आइपीएल में धीमी शुरुआत की लेकिन कल के मैच में वह लय में आते हुए दिखे और उन्होंने दो विकेट चटकाए.

उन्होंने कहा, हां, मेरे लिए टूर्नामेंट की शुरुआत काफी धीमी रही. अंगूठे में संक्रमण में बाद वापसी करने और लय में आने में मुझे कुछ मैच लगे. संभवत: कल ट्रेनिंग के दौरान मैं अपनी गेंदबाजी को लेकर सबसे बेहतर महसूस कर रहा था. मुझे लग रहा था कि मैं दोबारा अपने पुराने रंग में लौट आया हूं. मैं इसी तरह आक्रामकता के साथ गेंदबाजी करना चाहता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें