17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ind vs SL 1st test DAY 3 : खराब रोशनी में चमकी श्रीलंकाई पारी, मुश्किल में टीम इंडिया

भारत पहली पारी – 172 रन कोलकाता : लाहिरु थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक और दोनों के बीच उम्दा साझेदारी से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 165 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा. एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में […]

भारत पहली पारी – 172 रन

कोलकाता : लाहिरु थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के अर्धशतक और दोनों के बीच उम्दा साझेदारी से श्रीलंका ने भारत के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी में चार विकेट पर 165 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा.

एक साल से भी अधिक समय बाद टीम में वापसी कर रहे थिरिमाने ने 27 रन के स्कोर पर शिखर शिखर धवन द्वारा दिए जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए 51 रन की पारी खेली और मैथ्यूज (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी भी की. दोनों ने समान 94 गेंद का सामना करते हुए आठ-आठ चौके जड़े.

खराब रोशनी के कारण जब दिन का खेल जल्दी समाप्त किया गया तब निरोशन डिकवेला 14 जबकि कप्तान दिनेश चांदीमल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. भुवनेश्वर कुमार (49 रन पर दो विकेट) और उमेश यादव (50 रन पर दो विकेट) ने भारत को वापसी दिलाने की कोशिश की लेकिन इसके बावजूद श्रीलंका को मजबूत स्थिति में पहुंचने से नहीं रोक पाए. इससे पहले सुबह के सत्र में श्रीलंका ने सुरंगा लकमल की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारत को पहली पारी में 172 रन पर ढेर कर दिया.

श्रीलंका की टीम अब भारत से सिर्फ सात रन से पीछे है जबकि उसके छह विकेट शेष हैं. पहले दो दिन खराब मौसम के कारण सिर्फ 32.5 ओवर का खेल हो पाया था लेकिन आज खिली धूप के बीच 72.2 ओवर फेंके गए.

श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणात्ने (08) और सदीरा समरविक्रम (23) ने चार ओवर में 29 रन जोड़े. भुवनेश्वर ने हालांकि लगातार ओवरों में दोनों को पवेलियन भेजकर भारत की उम्मीद जगायी. रिचर्ड कैटलबोरो के गले में संक्रमण के कारण बाहर होने पर मैदानी अंपायर की भूमिका निभा रहे जोएल विल्सन ने मोहम्मद शमी की गेंद पर करुणारत्ने को पगबाधा आउट दिया लेकिन बल्लेबाज के डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने उन्हें नाटआउट करार दिया.

भुवनेश्वर ने अगले ओवर में फिर करुणारत्ने को पगबाधा किया और बल्लेबाज ने फिर डीआरएस लिया लेकिन इस बार फैसला भारत के पक्ष में गया. भुवनेश्वर ने अपने अगले ओवर में सदीरा को भी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा के हाथों कैच कराके श्रीलंका का स्कोर 34 रन पर दो विकेट किया.

थिरिमाने और चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट और सीमित ओवरों की श्रृंखला से बाहर रहे पूर्व कप्तान मैथ्यूज ने इसके बाद दूसरे सत्र में भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरुम रखा. दोनों ने 14वें ओवर में टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया. थिरिमाने ने इस बीच उमेश पर लगातार दो चौके मारे.

उमेश के अगले ओवर में बायें हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि भाग्यशाली रहा जब धवन ने पहली स्लिप में उनका आसान कैच टपका दिया. मैथ्यूज ने भी इसके बाद शमी पर लगातार दो चौके मारे. थिरिमाने ने भुवनेश्वर पर दो चौकों के साथ 25वें ओवर में श्रीलंका के रनों का शतक पूरा किया. दोनों ने चाय तक टीम का स्कोर दो विकेट पर 113 रन तक पहुंचाया.

चाय के बाद गेंदबाजी की शुरुआत शमी और उमेश ने की. थिरिमाने ने शमी की गेंद पर एक रन के साथ 86 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 11 पारी के बाद अर्धशतक जड़ा.

शमी के अगले ओवर में मैथ्यूज भी भाग्यशाली रहे जब गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर दूसरी स्लिप और गली के बीच से चार रन के लिए चली गई. इसी के साथ दोनों के बीच शतकीय साझेदारी भी पूरी गई.

उमेश ने अगले ओवर में थिरिमाने को आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा. कोहली ने स्लिप में उनका शानदार कैच लपका. मैथ्यूज ने उमेश के इसी ओवर में चौके के साथ 88 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. उमेश के अगले ओवर में हालांकि वह कवर्स में लोकेश राहुल को बेहद आसान कैच दे बैठे.

डिकवेला और चांदीमल ने इसके बाद श्रीलंका को भारत के स्कोर के करीब पहुंचाया. इससे पूर्व पहले दिन भारत के शीर्ष क्रम को ध्वस्त करने वाले लकमल ने आज एक और विकेट हासिल करते हुए 19 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए. लाहिरु गमागे, दासुन शनाका और दिलरुवान परेरा ने भी दो-दो विकेट चटकाए जिससे भारत की पहली पारी 59.3 ओवर में खत्म हो गई.

श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर यह भारत का दूसरा सबसे कम स्कोर है. श्रीलंका ने इससे पहले दिसंबर 2005 में चेन्नई में मेजबान टीम को 167 रन पर ढेर किया था. श्रीलंका सिर्फ दूसरी बार भारतीय टीम को 200 रन से कम के स्कोर पर रोकने में सफल रहा है.

भारत की ओर से चेतेश्वर पुजारा ने सर्वाधिक 52 रन बनाए. ऋद्धिमान साहा (29), मोहम्मद शमी (24) और रविंद्र जडेजा (22) ने भी मुश्किल पिच पर उपयोगी रन जोड़े. भारतीय टीम आज पांच विकेट पर 74 रन से आगे खेलने उतरी. पहले दो दिन बारिश के खलल के बाद आज मौसम साफ रहा. पुजारा 47 रन से आगे खेलने उतरे और उन्होंने अपना 16वां अर्धशतक पूरा किया.

गमागे (59 रन पर दो विकेट) ने दिन के पांचवें ओवर में इनकटर पर उन्हें बोल्ड कर दिया. पुजारा ने 117 गेंद की पारी में 10 चौके जड़े. साहा और जडेजा ने सातवें विकेट के लिए तेजी से 48 रन जोड़े. ऑफ स्पिनर परेरा (19 रन पर दो विकेट) ने तीन गेंद के भीतर दोनों को पवेलियन भेजकर भारत को करारा झटका दिया.

परेरा ने पहले जडेजा को पगबाधा आउट किया. विल्सन ने जडेजा ने आउट नहीं दिया था लेकिन डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने उनके फैसले को पलट दिया. जडेजा ने 37 गेंद का सामना करते हुए दो चौके और परेरा पर पारी का एकमात्र छक्का भी जड़ा. दो गेंद बाद साहा भी पहली स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौटे. उन्होंने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला उनके पक्ष में नहीं गया.

साहा ने 83 गेंद का सामना करते हुए छह चौके मारे. साहा इससे पहले 25 रन के निजी स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने उन्हें स्टंप करने का मौका गंवा दिया. भुवनेश्वर (17 गेंद में 13 रन) और शमी ने इसके बाद टीम के लिए उपयोगी रन जोड़े. शमी और उमेश (नाबाद 06) ने अंतिम विकेट के लिए 26 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया. गमागे ने शमी को शनाका के हाथों कैच कराके भारतीय पारी का अंत किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें