21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs SL, 1st Test day 2 : बारिश के कारण धुला दूसरे दिन का मैच, स्टंप तक IND 74/5

कोलकाता : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच बाधित रहा. सुबह में मैच सही समय पर शुरू हुआ, मैच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा कायम है और लंच तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 74 […]


कोलकाता :
भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन भी बारिश के कारण मैच बाधित रहा. सुबह में मैच सही समय पर शुरू हुआ, मैच पर श्रीलंकाई गेंदबाजों का दबदबा कायम है और लंच तक भारत ने पांच विकेट के नुकसान पर 74 रन बना लिये थे. लेकिन उसके बाद बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हो सका और अंतत: दूसरे दिन का मैच समाप्त घोषित कर दिया गया.

इससे पहले आज सुबह जब भारतीय टीम ने कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना शुरू किया तोखेल के पहले घंटे में ही श्रीलंका के गेंदबाजों ने अजिंक्य रहाणे को वापस पवेलियन भेज दिया . रहाणे सिर्फ चार रन ही बना पाये थे. रहाणे के बाद क्रीज पर उतरे आर अश्विन भी पवेलियन लौट गये. कल से आज तक में भारत की ओर से सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही दो अंक के स्कोर तक पहुंच पाये और विपरीत परिस्थितियों में 47 रन बनाये हैं. उनके साथ रिद्धिमान साहा छह रन बनाकर खेल रहे हैं.

भारत ने आज सुबह कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन रन से आगे खेलना शुरू किया. कल श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल की कातिलाना गेंदबाजी से श्रीलंका ने वर्षा से प्रभावित पहले टेस्ट के पहले दिन भारत के शीर्ष क्रम को धवस्त कर दिया. बारिश और खराब रोशनी के कारण पहले दिन सिर्फ 11.5 ओवर का खेल हो पाया. जिसमें लकमल पूरी तरह से छाये रहे. इस तेज गेंदबाज ने छह ओवर में बिना कोई रन दिये तीनों विकेट अपनी झोली में डाले.

भारत-श्रीलंका श्रृंखलाओं की अति के बारे में दर्शक तय करें : विराट कोहली

दिन का खेल समाप्त घोषित किये जाने से पहले जब खराब रोशनी के कारण खेल रोका गया, तब चेतेश्वर पुजारा आठ रन बनाकर खेल रहे थे. जबकि दूसरे छोर पर अजिंक्य रहाणे ने खाता नहीं खोला था. मैदान गीला होने के कारण मैच साढ़े तीन घंटे के विलंब से शुरू हुआ था. श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांदीमल ने आसमान में छाये बादलों के बीच टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और लकमल ने उनके फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें