रांची : इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) सात के दूसरे चरण के मुकाबले भारत में दो मई से शुरू होंगे. दो मई को पहला मैच रांची के जेएससीए स्टेडियम में चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जायेगा. इस मैच के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम संभवत: 20 या 30 अप्रैल को रांची पहुंच जायेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम एक मई को रांची पहुंचेगी.
जेएससीए के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि चेन्नई की टीम 29 या 30 अप्रैल को रांची पहुंचेगी. एक मई को टीम अभ्यास करेगी और दो मई को केकेआर के खिलाफ रात आठ बजे से मैच खेलेगी. मालूम हो कि जेएससीए स्टेडियम चेन्नई सुपरकिंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का होम ग्राउंड है. ऐसे में दोनों टीमों पर दबाव होगी और वे जीत दर्ज करने की कोशिश करेगी.
* रांची में तैयारी शुरू
रांची में आइपीएल के दो मैच खेले जाने हैं. पहला मैच दो मई को चेन्नई सुपरकिंग्स व कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच, जबकि दूसरा मैच 13 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स व राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाना है. दोनों मैचों को लेकर जेएससीए स्टेडियम में तैयारी शुरू कर दी गयी है. तैयारियों का जायजा लेने शुक्रवार को सीएसके फ्रेंचाइजी के सदस्य रांची पहुंचे. वहीं एक दिन बाद टूर्नामेंट मैनेजमेंट कंपनी आइएमजी के सदस्य भी रांची पहुंच गये हैं.
* टिकट दर अभी तय नहीं
इस बीच उक्त जेएससीए अधिकारी ने बताया कि रांची में होनेवाले दोनों मैचों के टिकटों के मूल्य अभी तक तय नहीं किये गये हैं. उन्होंने बताया कि दोनों मैचों के टिकटों के मूल्य एक-दो दिन में टीम फ्रेंचाइजी तय करेगी. वहीं इनकी बिक्री सिर्फ ऑनलाइन की जायेगी या बॉक्स ऑफिस से भी टिकट बेचे जायेंगे, इसकी घोषणा भी एक-दो दिन में कर दी जायेगी.