18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं भीतर से शांत नहीं था : डुमिनी

दुबई : दबाव में बेहतरीन पारी खेलकर दिल्ली डेयरडेविल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत दिलाने वाले जेपी डुमिनी ने कहा कि इस रोमांचक मैच में वह भीतर से शांत नहीं थे. उन्होंने मैच के बाद कहा, मैं भीतर से कतई शांत नहीं था. मैं अपने साथी बल्लेबाज से बात करता रहा. यह पूछने पर […]

दुबई : दबाव में बेहतरीन पारी खेलकर दिल्ली डेयरडेविल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत दिलाने वाले जेपी डुमिनी ने कहा कि इस रोमांचक मैच में वह भीतर से शांत नहीं थे. उन्होंने मैच के बाद कहा, मैं भीतर से कतई शांत नहीं था. मैं अपने साथी बल्लेबाज से बात करता रहा.

यह पूछने पर कि क्या उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के मोर्नी मोर्कल को खास तौर पर निशाना बनाया, उन्होंने कहा ,ह्यह्य आपको कुछ गेंदबाजों को निशाना बनाना ही होता है. सभी को पता है कि आप नारायण को निशाने पर नहीं ले सकते. मैं मोर्नी के खिलाफ खुशकिस्मत रहा लेकिन वह बेहतरीन गेंदबाज है और अगले मैच में जरुर मुझे सस्ते में आउट करना चाहेगा.

दिल्ली के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कहा कि वह अच्छी बल्लेबाजी करके दूसरों को प्रेरित करना चाहते थे. उन्होंने कहा, कप्तान होने के नाते दूसरों के सामने मिसाल रखना जरुरी थी कि लक्ष्य का पीछा कैसे करें. हमने अच्छी शुरुआत की है और सभी खिलाडी जोश से लबरेज है. हमारे पास अच्छा कोच है जो ज्यादा जज्बाती नहीं होता.

केकेआर के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा, हमारे गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए 165 रन का स्कोर अच्छा कहा जा सकता था पर जेपी ने बेहतरीन पारी खेली. ओस के कारण हमारे स्पिनरों को दिक्कत आयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें