मजहब की बेड़ियां तोड़ पिच पर उतरीं यह कश्मीरी महिला क्रिकेटर
इसना की रिपोर्ट के अनुसार दोसरा डेराखशानी ने फरवरी में जिब्राल्टर में एक टूर्नामेंट के दौरान हिजाब पहनने से इनकार कर दिया था. वह अब अमेरिकी टीम का हिस्सा बन गयी है. ईरान में 1979 के बाद से महिलाओं के लिए सार्वजनिक स्थानों पर हिजाब पहनना अनिवार्य है. दोसरा 2015 में तेहरान छोड़कर बार्सीलोना में जा बसी थी.