नयी दिल्लीः आईपीएल फिक्सिंग की कई परते अभी खुलनी बाकि है, माना जा रहा है कि रांची में 12 मई को बेंगलूर और कोलकाता के बीच खेला गया मैच फिक्स था.
इस मैच में केकेआर की जीत होगी इसकी भविष्यवाणी अजीत चंदीला ने पहले ही कर दी थी और इस जानकारी को स्ट्टेबाजों तक पहुंचाने के लिए चंदीला ने 30 लाख रुपये लिए थे. रांची में खेला गया मैच फिक्स था इस बात का खुलासा पांच सितारा होटल के सिक्योरिटी मैनेजर भूपेंन्द्र नागर से पुलिस पूछताछ के दौरान सामने आई हैं. चंदीला को इस जानकारी को साझा करने के बाद 2 लाख रुपये एडवांस दिये गये थे.
विशेष पुलिस आयुक्त एस.एन श्रीवास्तव ने कहा इस बात का पूरी तरह खुलासा तभी हो पाएगा जब उन दो सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया जाएगा जिनसे चंदीला ने डील की थी. इस मामले में कई संदिग्ध है जिनकी तलाश की जा रही है.