नयी दिल्ली: स्पॉट फ़िक्सिंग और सट्टेबाज़ी के ताज़ा मामले आने के बाद फिरकी के बादशाह हरभजन सिंह की भी मुश्किलें बढ़ सकती हैं. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक मुंबई पुलिस हरभजन सिंह और और चेन्नई सुपर किंग्स के तीन खिलाड़ियों से पूछताछ कर सकती है.
ये सभी खिलाड़ी बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन के दामाद मयप्पन के करीबी माने जाते हैं. मयप्पन ने पुलिस को बताया था कि विंदु ने उसे हरभजन सिंह से दोस्ती बढ़ाने को कहा था. याद रहे कि विंदु सट्टेबाज़ी और स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में मुंबई पुलिस की हिरासत में हैं. हरभजन सिंह आईपीएल-6 की चैंपियन मुंबई इंडियंस टीम के सदस्य हैं.
क्राइम ब्रांच के एक अधिकारी ने अखबार को कहा, "हम हरभजन सिंह और दूसरे कुछ खिलाड़ियों से पूछताछ के लिए कानूनी मामलों का जायजा ले रहे हैं. यह वे खिलाड़ी हैं जिनके मयपप्न से रिश्ते होने का शक है." पुलिस इसके साथ ही चेन्नई के एक होटेल मालिक विक्रम अग्रवाल उर्फ़ विक्टर को भी समन करने वाली है, जिनके बारे में शक है कि वह कुछ बुकीज़ और पंटर के बीच की कड़ी था.