15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहली के कमाल से भारत शान से फाइनल में

मीरपुर: रविचंद्रन अश्विन ने यदि अपनी कैरम बाल का कमाल दिखाया तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आकर्षक अर्धशतक जडा जिससे भारत ने यहां हर तरह की बाधा आसानी से पार करके दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट की जीत से आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखा. भारत इस टूर्नामेंट में दूसरी बार […]

मीरपुर: रविचंद्रन अश्विन ने यदि अपनी कैरम बाल का कमाल दिखाया तो स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आकर्षक अर्धशतक जडा जिससे भारत ने यहां हर तरह की बाधा आसानी से पार करके दक्षिण अफ्रीका पर छह विकेट की जीत से आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रखा.

भारत इस टूर्नामेंट में दूसरी बार खिताबी मुकाबले तक पहुंचा है. इससे पहले उसने 2007 में पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता था.महेंद्र सिंह धोनी की टीम अब रविवार को अपने एक अन्य पडोसी श्रीलंका से भिडेगी जिसे उसने 2011 में एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में शिकस्त दी थी.

दक्षिण अफ्रीका ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान फाफ डुप्लेसिस के 41 गेंदों पर बनाये गये 58 रन और शानदार फार्म में चल रहे जीन पाल डुमिनी के 40 गेंद पर नाबाद 45 रन से चार विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खडा किया जो भारत के खिलाफ टूर्नामेंट में उसका सर्वोच्च स्कोर है. डेविड मिलर ने भी 12 गेंद पर नाबाद 23 रन बनाये.

रोहित शर्मा (23 गेंद पर 24 रन) और अंजिक्य रहाणेश्(30 गेंद पर 32 रन) ने भारत को तेजतर्रार और सकारात्मक शुरुआत दिलायी.इसके बाद कोहली ने अपने सदाबहार अंदाज में बल्लेबाजी करके 44 गेंद पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन की प्रभावशाली पारी खेली.सुरेश रैना ने दस गेंद पर 21 रन का योगदान दिया जिससे भारत ने 19 . 1 ओवर में चार विकेट पर 176 रन बनाकर आसानी से लक्ष्य हासिल किया.

अश्विन को छोडकर अन्य गेंदबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन की भरपायी भी बल्लेबाजों ने की.अश्विन ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिये.अमित मिश्र ने टूर्नामेंट में अपना सबसे खराब प्रदर्शन किया.उन्होंने तीन ओवर में 36 रन दिये.धोनी ने अपने तीन मुख्य गेंदबाजों का कोटा भी पूरा नहीं करवाया.

रोहित और रहाणे ने 23 गेंद पर 39 रन जोडे और इस बीच दक्षिण अफ्रीका के तेज और स्पिन गेंदबाजों की चुनौती तोडने की कोशिश की. डुप्लेसिस का डुमिनी से गेंदबाजी का आगाज करवाने का फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि उनके इस ओवर में 14 रन बने जिसमें रोहित के दो और रहाणो का एक चौका शामिल है.

रोहित ने दूसरे छोर से गेंद संभालने वाले एल्बी मोर्कल का दो चौकों और फिर डेल स्टेन का अपर कट से छक्का जडकर स्वागत किया. ब्यूरान हेंडरिक्स (31 रन देकर दो विकेट) की शार्ट पिच गेंद को भी उन्होंने गेंदबाज के सिर के उपर से छह रन के लिये भेजना चाहा लेकिन वह हवा में तैर गयी जिसे डुप्लेसिस ने कैच में बदला.

रोहित के आउट होने के बाद रहाणो और कोहली ने स्ट्राइक रोटेट करके गेंदबाजों की परेशानी बढायी. इस बीच रहाणो ने वायने पर्नेल पर छक्का जडा लेकिन इसी गेंदबाज के खिलाफ अपने शाट पर वह नियंत्रण नहीं रख पाये और डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे.कोहली ने भी डुमिनी की गेंद लांग आन पर छह रन के लिये भेजी. डुप्लेसिस ने अपने मुख्य गेंदबाज स्टेन के तीन ओवर आखिर के लिये बचाकर रखे थे लेकिन इससे बल्लेबाजों पर असर नहीं पडा. स्टेन ने इसके बाद जो 13 गेंद की उनमें 26 रन दिये.

कोहली ने लेग स्पिनर इमरान ताहिर (30 रन देकर एक विकेट) के आखिरी ओवर में डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना सातवां अर्धशतक पूरा किया. ताहिर ने इसके तुरंत बाद अपनी आखिरी गेंद पर युवराज सिंह (17 गेंद पर 18 रन) को लांग आफ कैच आउट कराया.

रैना ने पर्नेल की गेंद शार्ट फाइन लेग पर छक्के लिये भेजकर खाता खोला और फिर लगातार दो चौके लगाये. इस ओवर में 17 रन बने जिससे मैच पूरी तरह से भारत के पक्ष में झुक गया. कोहली ने स्टेन की गेंद दो बार सीमा रेखा के पार भेजकर रही सही कसर पूरी कर दी. उन्होंने इसी गेंदबाज पर विजयी चौका लगाया.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने परिस्थितियों को खुद पर हावी नहीं होने दिया. डुप्लेसिस ने क्रीज पर कुछ समय बिताने के बाद बडे शाट खेले जबकि डुमिनी ने टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान दिया. इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 8 . 4 ओवर में 71 रन की साङोदारी की जिससे चुनौतीपूर्ण स्कोर की नींव पडी. इन दोनों ने अश्विन के सामने सतर्कता बरती और अन्य गेंदबाजों को निशाना बनाया.

क्विंटन डि काक (6) को भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट दिया गया. अंपायर इयान गाउल्ड ने कुछ समय लेने के बाद उन्हें आउट दे दिया लेकिन बल्लेबाज इस फैसले से खुश नहीं था. हाशिम अमला (22) ने कुछ आक्रामक शाट लगाये लेकिन वह अधिक देर तक क्रीज पर नहीं टिक पाये. अश्विन की लेग ब्रेक की तरह की गयी करिश्माई कैरम बाल ने उनका आफ स्टंप उखाड दिया.

डुप्लेसिस ने क्रीज पर पांव जमाने में समय लगाया और फिर प्रवाहमय बल्लेबाजी की. उन्होंने मिश्र ने पर कवर क्षेत्र में चौका लगाया और फिर सुरेश रैना पर एक हाथ से स्लाग शाट से छक्का जडा.पारी के 13वें ओवर में मिश्र ने 17 रन लुटाये. इस दौरान डुप्लेसिस ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. धोनी ने ऐसे में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज अश्विन को गेंद सौंपी. डुप्लेसिस ने उन पर काउ कार्नर पर छक्का लगाया लेकिन अश्विन ने फिर से कैरम बाल की जिस पर डुप्लेसिस ने लेग की तरफ पीछे हटकर शाट मारना चाहा लेकिन वह उनके शरीर से लगकर विकेटों में समा गयी. डुप्लेसिस ने 41 गेंद की पारी में पांच चौके और दो छक्के लगाये.

अश्विन ने अपने अगले ओवर में डिविलियर्स (10) को डीप फाइन लेग पर कैच कराया. डुमिनी ने हालांकि एक छोर संभाले रखा और अश्विन पर लांग आन पर छक्का जमाया. डुमिनी ने अपनी पारी में चार चौके और तीन छक्के लगाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें