11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत से हारने के बाद भी टीम का मनोबल नहीं टूटा : सरफराज

काडर्फि : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने का श्रेय टीम के सहयोगी स्टाफ को देते हुए कहा कि भारत से मिली हार के बाद उन्होंने टीम का मनोबल बनाये रखा. उन्होंने इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद कहा , गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा […]

काडर्फि : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने का श्रेय टीम के सहयोगी स्टाफ को देते हुए कहा कि भारत से मिली हार के बाद उन्होंने टीम का मनोबल बनाये रखा. उन्होंने इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद कहा , गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया. मोहम्मद आमिर नहीं खेले लेकिन रुम्मान रईस ने उनकी जगह बेहतरीन गेंदबाजी की.

भारत से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में बदलाव कैसे आया , यह पूछने पर उन्होंने कहा , भारत से हार के बाद हर मैच नाकआउट की तरह था. मैनें खिलाडियों से कहा कि अपना स्वाभाविक खेल खेलें. टीम प्रबंधन ने भी हमारा मनोबल बढ़ाया. फाइनल में भारत से फिर मुकाबले की संभावना के बारे में उन्होंने कहा , भारत और बांग्लादेश दोनों अच्छा खेल रहे हैं लिहाजा हम किसी से भी खेलने को तैयार है.

होश में रहो बांग्लादेश, सामने है विराट सेना

इंग्लैंड के कप्तान ईयोन मोर्गन ने कहा कि उनकी टीम हालात के अनुकूल ढल नहीं सकी. उन्होंने कहा, हम हालात के अनुकूल ढल नहीं सके. पाकिस्तान ने हमें हर विभाग में बौना साबित कर दिया. हमें 250 . 270 रन बनाने चाहिये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें