काडर्फि : पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने पहली बार चैम्पियंस ट्रॉफी फाइनल में पहुंचने का श्रेय टीम के सहयोगी स्टाफ को देते हुए कहा कि भारत से मिली हार के बाद उन्होंने टीम का मनोबल बनाये रखा. उन्होंने इंग्लैंड पर मिली जीत के बाद कहा , गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है जिन्होंने उम्दा प्रदर्शन किया. मोहम्मद आमिर नहीं खेले लेकिन रुम्मान रईस ने उनकी जगह बेहतरीन गेंदबाजी की.
भारत से मिली हार के बाद टीम के प्रदर्शन में बदलाव कैसे आया , यह पूछने पर उन्होंने कहा , भारत से हार के बाद हर मैच नाकआउट की तरह था. मैनें खिलाडियों से कहा कि अपना स्वाभाविक खेल खेलें. टीम प्रबंधन ने भी हमारा मनोबल बढ़ाया. फाइनल में भारत से फिर मुकाबले की संभावना के बारे में उन्होंने कहा , भारत और बांग्लादेश दोनों अच्छा खेल रहे हैं लिहाजा हम किसी से भी खेलने को तैयार है.