लंदन : चैंपियंस ट्रॉफी में सोमवार को एक बार फिर बड़ा उलटफेर वाला मैच हुआ. मजबूत श्रीलंकाई टीम के सामने कमजोर मानी जा रही पाकिस्तानी टीम ने सारी संभावनाओं को दरकिनार कर रोमांचक जीत दर्ज की. पाकिस्तान ने न केवल जीत दर्ज किया बल्कि चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में भी पहुंच गया, जहां अब 14 जून को उसकी भिड़ंत इंग्लैंड की टीम के साथ होगी.
सोमवार को सोफिया गार्डन में खेले गये मुकाबले में श्रीलंका टीम सभी विभाग में शर्मनाक प्रदर्शन दिखाया. चाहे बल्लेबाजी हो, गेंदबाजी हो या फिर फील्डिंग हो. सभी विभाग में श्रीलंकाई खिलाड़ी पाकिस्तान से 19 साबित हुए. श्रीलंका की हार के पीछे कई कारण हैं लेकिन प्रमुख पांच कारणों के बारे में आइये जानते हैं.
1. खराब फील्डिंग हार की बड़ी वजह : पाकिस्तान के खिलाफ श्रीलंकाई टीम ने अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन दिखाया. श्रीलंकाई टीम को देखकर कहीं से नहीं लग रहा था कि यह वही टीम है जिसने भारत के विशाल स्कोर को भी पछाड़ कर जीत दर्ज की थी. कल के मैच में श्रीलंकाई फील्डिंग का स्तर काफी निचे रहा.
श्रीलंकाई टीम के फील्डिरों ने कई कैच छोड़े तो कई बाउंडरी छोड़े. फील्डिंग का स्तर इतना नीचे था कि देखकर कोई नहीं कह सकता था कि एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी जैसा अहम मुकाबला खेल रही है. खराब फील्डिंग का स्तर इसी से पता चलता है कि कल श्रीलंकाई टीम ने 23 अतिरिक्त रन दिये. जिसमें 10 फील्डिरों की ओर से दिये गये.
2. मलिंगा की गेंद पर तीन-तीन कैच ड्रॉप करना : श्रीलंकाई टीम की हार के लिए एक बड़ी वजह रही मलिंगा की गेंद पर तीन-तीन कैच ड्रॉप करना. मलिंगा के पहले ही ओवर में कैच ड्रॉप किया गया. इसके बाद 39वें ओवर में मलिंगा ने पाकिस्तान कप्तान और कल की जीत में हीरो रहे सरफराज को आउट कर दिया था, लेकिन परेरा ने मिडऑन पर आसान कैच छोड़ दिया. इसी गेंदबाज के अगले ओवर में सरफराज को फिर से जीवनदान मिला. इस बार क्षेत्ररक्षक स्थानापन्न सीकुगे प्रसन्ना थे.
3. खराब बल्लेबाजी : श्रीलंका के हार के लिए बल्लेबाजों ने भी बड़ी भूमिका निभायी. कल के मैच में श्रीलंका की ओर से निरोशन डिकवेला 73 और कप्तान एंजेलो मैथ्यूज 39 को छोड़ दिया जाए तो किसी भी बल्लेबाज ने अपना प्रभाव नहीं छोड़ा. एक समय तो ऐसा लग रहा था कि श्रीलंका की टीम दो सौ का भी आंकड़ा नहीं छू पायेगी. लेकिन किसी तरह लड़खडा़ती हुई श्रीलंकाई टीम 236 रन के आंकड़े तक पहुंचने में कामयाब रही.
4. टॉस का बॉस साबित हुआ पाकिस्तान : कल के मैच में कहीं न कहीं श्रीलंका की हार के लिए टॉस ने भी बड़ी भूमिका निभायी. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया और जो उसके हित में रहा. पाकिस्तान ने श्रीलंकाई टीम को सस्ते में समेट दिया और समझ-बुझ के साथ खेलते हुए जीत दर्ज कर ली. हालांकि पाकिस्तान की टीम भी हारते-हारते जीत दर्ज की है.
5. सरफराज और आमिर की आखिरी जोड़ी
पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद और मोहम्मद आमिर की जोड़ी ने भी श्रीलंकाई टीम की हार में बड़ी भूमिका निभायी. 30वें ओवर में 162 रन पर 7 विकेट खोकर पाकिस्तानी टीम हार के कगार पर पहुंच चुकी थी, लेकिन मोहम्मद आमिर ने अपने कप्तान सरफराज का जमकर साथ दिया और न केवल साथ दिया बल्कि एक बल्लेबाज की तरह संभलकर बल्लेबाजी की और अंत तक विकेट नहीं गिरने दिया. सरफराज और आमिर ने आठवें विकेट के लिए 75 रनों की साझेदारी निभायी.