25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओलंपिक पदक विजेता राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर

ग्लास्गो:ओलंपिक रजत पदक विजेता वेल्स के मुक्केबाज फ्रेड इवांस का एक्रीडिटेशन रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.वेल्स के इस वेल्टरवेट मुक्केबाज को बताया गया है कि राष्ट्रमंडल खेल अधिकारियों द्वारा की गई पडताल के बाद उन्हें खेलों से बाहर कर दिया गया है. […]

ग्लास्गो:ओलंपिक रजत पदक विजेता वेल्स के मुक्केबाज फ्रेड इवांस का एक्रीडिटेशन रद्द कर दिया गया है. जिसके बाद उन्हें राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है.वेल्स के इस वेल्टरवेट मुक्केबाज को बताया गया है कि राष्ट्रमंडल खेल अधिकारियों द्वारा की गई पडताल के बाद उन्हें खेलों से बाहर कर दिया गया है.

वेल्स के दल प्रमुख ब्रायन डेविस के मुताबिक टीम वेल्स इसकी पुष्टि करती है कि मुक्केबाज फ्रेड इवांस का एक्रीडिटेशन ग्लास्गो 2014 आयोजकों ने गृह विभाग और राष्ट्रमंडल खेल एक्रीडिटेशन बोर्ड द्वारा की गयी पड़ताल के बाद रद्द कर दिया गया.उन्होंने बताया कि फ्रेड विश्व स्तरीय मुक्केबाज हैं और काफी अनुशासित तरीके से कठिन हालात का सामना किया है. हम उनके पेशेवर रवैये के लिये उन्हें धन्यवाद देते हैं.

अभी यह मालूम नहीं हो पाया है कि इवांस को खेलों में भाग लेने से क्यों रोका गया. हालांकि अप्रैल में उन्होंने बर्मिंघम में नाइटक्लब के बाहर झगडे में शामिल होने की बात को स्वीकार किया था. जिसके बाद उन पर जुर्माना भी लगाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें