नागपुर : श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने कल के एक विकेट के नुकसान पर 11 रन से आगे खेलना शुरू किया. अभी चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय मैदान पर डटे हुए हैं. कल भारत ने मुरली लोकेश राहुल का विकेट जल्दी ही खो दिया था.
भारत ने चौथे ओवर में लोकेश राहुल (07) का विकेट गंवाया जिन्हें लाहिरु गमागे (चार रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया. गमागे की आफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कडा प्रहार करने की कोशिश में राहुल इसे विकेटों पर खेल गये. विजय ने इस बीच काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और अपना पहला रन 16वीं गेंद पर बनाया जब उन्होंने पांचवें ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को एक रन के लिए खेला.