21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs Sri Lanka, 2nd Test Day 2 : मुरली-पुजारा क्रीज पर डटे IND 42/1,SL 205

नागपुर : श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने कल के एक विकेट के नुकसान पर 11 रन से आगे खेलना शुरू किया. अभी चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय मैदान पर डटे हुए हैं. कल भारत ने मुरली लोकेश राहुल का विकेट जल्दी ही खो दिया था. […]

नागपुर : श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज भारत ने कल के एक विकेट के नुकसान पर 11 रन से आगे खेलना शुरू किया. अभी चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय मैदान पर डटे हुए हैं. कल भारत ने मुरली लोकेश राहुल का विकेट जल्दी ही खो दिया था.

इससे पहले कल रविचंद्रन अश्विन की अगुआई में गेंदबाजों के प्रभावी प्रदर्शन से भारत ने श्रीलंका को दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 205 रन पर समेटकर अपना पलडा भारी रखा. भारत ने इसके जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक आठ ओवर में एक विकेट पर 11 रन बनाए. चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय दोनों दो-दो रन बनाकर क्रीज डटे हुए थे.

भारत ने चौथे ओवर में लोकेश राहुल (07) का विकेट गंवाया जिन्हें लाहिरु गमागे (चार रन पर एक विकेट) ने बोल्ड किया. गमागे की आफ साइड से बाहर जाती गेंद पर कडा प्रहार करने की कोशिश में राहुल इसे विकेटों पर खेल गये. विजय ने इस बीच काफी सतर्कता के साथ बल्लेबाजी की और अपना पहला रन 16वीं गेंद पर बनाया जब उन्होंने पांचवें ओवर में सुरंगा लकमल की गेंद को एक रन के लिए खेला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें