पटना. सुहागिनों का व्रत तीज इस बार 16 सितंबर को मनाया जायेगा. अखंड सौभाग्य की प्राप्ति का यह व्रत हरितालिका तीज भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसके साथ ही शहर में तीन दिनों तक पूजा उत्सवों की धूम होगी. हरितालिका तीज के दूसरे दिन गणेश चतुर्थी व विश्वकर्मा पूजा मनाया जायेगा. वहीं तीसरे दिन 18 सितंबर को ऋषि पंचमी पूजा होगी.
शाम 5.20 बजे तक तीज: पंडित मार्कंण्डेय शारदेय के अनुसार इस बार तृतीया तिथि बुधवार के दिन शाम 5.20 बजे तक है. इसके बाद चतुर्थी तिथि शुरू हो जायेगी. हालांकि उदया तिथि के अनुसार बुधवार को तृतीया तिथि पूरे दिन मान्य रहेगा. सुहागिन इस दिन सुहाग की अक्षय कामना के साथ व्रत करेंगी.