Advertisement
सूर्य को पहला अर्घ आज
आस्था का महापर्व : छठव्रतियों ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण बक्सर/डुमरांव : चैती छठ का तीन दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रतियों ने मंगलवार को खरना का प्रसाद खाकर शुरू किया. छठ व्रत को लेकर बाजारों में व्रतियों की भीड़ प्रसाद की खरीदारी व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी करते दिखी. वहीं, छठ मइया के गीत […]
आस्था का महापर्व : छठव्रतियों ने किया खरना का प्रसाद ग्रहण
बक्सर/डुमरांव : चैती छठ का तीन दिवसीय अनुष्ठान छठ व्रतियों ने मंगलवार को खरना का प्रसाद खाकर शुरू किया. छठ व्रत को लेकर बाजारों में व्रतियों की भीड़ प्रसाद की खरीदारी व अन्य पूजन सामग्रियों की खरीदारी करते दिखी. वहीं, छठ मइया के गीत से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है.
बक्सर के रामरेखा घाट पर छठ व्रती महिलाओं का आना मंगलवार से ही शुरू हो गया है. घाट पर तथा सभी के धर्मशाला में छठ व्रती महिलाओं ने खरना का प्रसाद बना कर ग्रहण किया. वहीं, व्रत को लेकर डुमरांव के बाजारों में सूप, दउरा व फलों की बिक्री को लेकर दुकानें सज गयीं हैं. आज शाम छठ व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ देकर मंगल कामना करेंगे. वहीं, अगले सुबह उदयीमान सूर्य को अर्घ देने के बाद यह पवित्र वर्त का समापन हो जायेगा.
चैती छठ सैकड़ों व्रती सुख-शांति व मंगल भविष्य की कामना को लेकर करते हैं. यह व्रत करनेवाले व्रतियों को भगवान भास्कर मनवांछित फल प्रदान करते हैं. वहीं, दूसरी ओर नगर के चर्चित छठिया पोखरा घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. इस मामले में नगर पर्षद बेपरवाह बना हुआ है.
घाटों की सफाई नहीं होने से व्रतियों के सामने अर्घ देने के लिए मुश्किलें दिख रही हैं. इटाढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार लोक आस्था के चार दिवसीय चैती छठ व्रत को लेकर मंगलवार की शाम पवित्र ठोरा नदी में स्नान कर खरना के प्रसाद बनाकर छठव्रतियों ने प्रसाद ग्रहण किया. व्रत को लेकर स्थानीय ठोरा नदी स्थित घाट की सफाई की गयी है. अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ संध्या छह बज कर तीन मिनट पर तथा दूसरा अर्घ गुरुवार को प्रात: पांच बज कर 57 मिनट पर पड़ेगा. यह जानकारी पंडित गणोश दूबे ने दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement