37.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

होलाष्टक शुरू, होलिका दहन 20, होली 21 को

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलिका दहन तक के आठ दिनों की अवधि को होलाष्टक कहा जाता है. वाराणसी पंचांग के मुताबिक यह 13 मार्च की रात्रि 11:49 बजे से 20 मार्च यानी होलिका दहन तक रहेगा. 21 मार्च को होली मनायी जायेगी. हालांकि झारखंड, बिहार, बंगाल में इसकी खास मान्यता नहीं है. […]

फाल्गुन शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि से होलिका दहन तक के आठ दिनों की अवधि को होलाष्टक कहा जाता है. वाराणसी पंचांग के मुताबिक यह 13 मार्च की रात्रि 11:49 बजे से 20 मार्च यानी होलिका दहन तक रहेगा. 21 मार्च को होली मनायी जायेगी. हालांकि झारखंड, बिहार, बंगाल में इसकी खास मान्यता नहीं है. जबकि उत्तर व पश्चिम भारत खासकर राजस्थान, पंजाब, दिल्ली आदि प्रांतों में इसे खास महत्व दिया जाता है. इस अवधि में विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित रहते हैं.

कथा है कि हिरण्यकश्यपु ने फाल्गुन अष्टमी से ही प्रह्लाद को यातना देना शुरू करवाया था. हिरण्यकश्यप की बहन को ब्रह्मा का वरदान प्राप्त था कि अग्नि से वह नहीं जलेगी. भाई की परेशानी को देखते हुए वह प्रह्लाद को गोद में लेकर अग्नि में प्रवेश कर गयी. किंतु उल्टा हुआ. होलिका जल गयी. प्रह्लाद सकुशल बाहर आ गये. इन्हीं कारणों से होलाष्टक के आठ दिन में किसी प्रकार के शुभ कार्य नहीं किये जाते हैं.

15 मार्च से खरमास शुरू शुभ कार्य रहेंगे वर्जित

शुक्रवार 15 मार्च की सुबह 5:20 बजे सूर्यदेव कुंभ से मीन राशि में प्रवेश करेंगे. इसके साथ ही मीन खरमास शुरू हो जायेगा. यह करीब एक महीने तक रहेगा. इस अवधि में विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित होते हैं. एक माह के बाद सूर्यदेव का राशि परिवर्तन होगा. 14 अप्रैल को 2:08:49 बजे सूर्यदेव मीन से मेष राशि में प्रवेश करेंगे. अत: 15 मार्च से 14 अप्रैल तक मीन षडमास रहेगा. पुन: विवाह आदि शुभ कार्य की शुरुआत 15 अप्रैल से हो जायेगी. 11 जुलाई तक शुभ कार्य किये जा सकेंगे. बारह जुलाई को देवशयनी एकादशी होने के कारण विवाह आदि शुभ कार्य वर्जित हो जायेंगे. आठ नवंबर को देवोत्थान एकादशी के बाद से पुन: लग्न शुरू होंगे.

किस माह में कब-कब लग्न

अप्रैल : 15 से 26 तारीख तक लगातार

मई : 1, 2, 6, 7, 8, 12, 13, 14, 15, 16, 17, 19, 20, 21, 23, 28, 29 व 30

जून : 2, 3, 4, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15, 17, 18, 19, 20, 24, 25, 26 व 30

जुलाई : 6 से 11 तारीख तक लगातार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें