18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाशिवरात्रि आज : निकलेगी भगवान शिव की बारात, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भोले बाबा की बारात के साथ चलेगा बाइक दस्ता, आगे-पीछे चलेंगे पुलिस के अधिकारी चौकसी की तैयारी रांची : महाशिवरात्रि के दिन 14 फरवरी को निकलनेवाली शिव बारात की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. शिव बारात के आगे और पीछे मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर गश्ती करेंगे. इसके साथ ही […]

भोले बाबा की बारात के साथ चलेगा बाइक दस्ता, आगे-पीछे चलेंगे पुलिस के अधिकारी
चौकसी की तैयारी
रांची : महाशिवरात्रि के दिन 14 फरवरी को निकलनेवाली शिव बारात की सुरक्षा को लेकर रांची पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. शिव बारात के आगे और पीछे मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसर गश्ती करेंगे. इसके साथ ही बारात में शामिल लोगों की सुरक्षा के लिए अलग से बाइक दस्ता का गठन किया है. बाइक दस्ता में शामिल पुलिसकर्मी बरात के साथ चलेंगे. वहीं, अलग से विभिन्न धार्मिक स्थलों और चौक-चौराहों पर 300 पुलिस के जवान और 40 अतिरिक्त पुलिस अफसरों की तैनाती की जायेगी.
सिटी एसपी को जिम्मेदारी सौंपी गयी है कि वे कार्यक्रम के दौरान गश्त करते रहें और विधि-व्यवस्था पर नजर रखेंगे. सभी थाना प्रभारी को भी कार्यक्रम के दौरान एलर्ट रहते हुए गश्ती पर रहने को कहा गया है.
300 जवान और 40 अतिरिक्त पुलिस अफसरों की तैनाती की जायेगी शहर के चौक-चौराहों पर
इन जगहों पर होगी पुलिस और मजिस्ट्रेट की तैनाती
पहाड़ी मंदिर परिसर के अंदर और बाहर, श्री विश्वनाथ मंदिर पिस्का मोड़, राधाकृष्ण मंदिर, रानी सती मंदिर, आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति, बड़गाईं पंच मंदिर, बड़गाईं शिव मंदिर तालाब के पास, राम मंदिर चुटिया, मेट्रो गलि रातू रोड, बानो मंजिल मार्ग, गाड़ीखाना चौक, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, ज्योति संगम, गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, महावीर चौक, प्यादा टोली, न्यू मार्केट, न्यू मार्केट रातू रोड चौक, लोहरा कोचा, धोबी घाट, न्यू नगड़ाटोली, एकरा मसजिद, हनुमान मंदिर मेन रोड, बरियातू जामा मसजिद, बड़गाईं जामा मसजिद, लेक रोड उर्दू लाइब्रेरी, चुटूपालू ओरमांझी, महादेव टंगरा रातू.
शिव बारात के लिए डायवर्ट किया जायेगा रूट
रांची : महाशिवरात्रि पर बुधवार को राजधानी में निकलनेवाली शिव बारात के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने सारी तैयारी कर ली है. जिन सड़कों से बारात गुजरेगी, उसमें वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया जायेगा. पहाड़ी मंदिर समेत शहर के विभिन्न हिस्सों से शिव बरात व झांकी निकाली जायेगी. एक शिव बारात रातू रोड कृष्ण नगर कॉलोनी से निकल कर पहाड़ी मंदिर पहुंचेगी.
जबकि दूसरी बारात पहाड़ी मंदिर से निकलेगी. दोनों शिव बारात गाड़ी खाना चौक, अपर बाजार, बकरी बाजार, जैन मंदिर, शहीद चौक होते हुए अलबर्ट एक्का चौक पहुंचेगी. वहां बारात पुस्तक पथ, महावीर चौक, किशोरी यादव चौक, न्यू मार्केट होते हुए रातू रोड दुर्गा मंदिर पहुंचेगा. कृष्ण नगर कॉलोनी वाली बरात यहीं रुक जायेगी, जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह होगा. जबकि, पहाड़ी मंदिर वाला शिव बारात पिस्का मोड़ स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी.
बारात अौर महाशिवरात्रि पर मंदिरों में भीड़ को देखते हुए सभी जगह ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर दिया गया है. सभी थाना प्रभारी बुधवार सुबह 4:30 बजे तक अपने-अपने क्षेत्र में पहुंच जायेंगे. पहाड़ी मंदिर, हरमू रोड के शनि मंदिर व रातू रोड दुर्गा मंदिर के पास विशेष तैनाती की गयी है.
दिलीप खलखो, ट्रैफिक डीएसपी
महाशिवरात्रि के कारण आज बिजली बंद नहीं रहेगी
महाशिवरात्रि के कारण बुधवार को रांची के किसी भी इलाकों में बिजली बंद नहीं रहेगी. पर्व में लोगों को परेशानी न हो, इसके लिए यह निर्णय लिया गया है. मालूम हो कि रांची के विभिन्न इलाकों में प्रतिदिन विभाग की अोर से नयी लाइन खींचने सहित अन्य कारणों के कारण बिजली की आपूर्ति बंद रह रही है. उधर, बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं, जबकि कई स्कूलों की वार्षिक परीक्षा शुरू हो चुकी हैं. ऐसे में बिजली कटने से लोग परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें