आजकल सड़क दुर्घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हो रही है. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात नियमों की जांच के नाम पर हर चौक चौराह में छोटे बड़े सभी अधिकारियों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. हेलमेट पहने लोगों को भी रोककर सभी कागजातों की मांग की जाती है.
इस चक्कर में कितनों की बस ट्रेन छूट रही है और भी कई तरह से परेशान होना पड़ रहा है. यातायात नियम का उल्लंघन करने वालों को बेशक रोका जाये, पर नियम से चलने वालों को रोज परेशान ना किया जाये. एक ही व्यक्ति को बार-बार रोक कर जांच क्यों? सवाल इसलिए उठता है कि सघन जांच अभियान के बावजूद ना तो अपराध में और ना ही दुर्घटनाओं में कमी आयी है.
धीरज कुमार, रांची