Advertisement
शहीदों के परिजनों की मदद के लिए एक कदम
शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेब पोर्टल जारी किया है. यह हमारे देश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि हमारे देश की नींव हमारे किसान और जवान आज सबसे बुरी हालत में हैं. देश में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा […]
शहीद जवानों के परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए अभिनेता अक्षय कुमार ने ‘भारत के वीर’ नाम से एक वेब पोर्टल जारी किया है. यह हमारे देश का दुर्भाग्य ही कहा जायेगा कि हमारे देश की नींव हमारे किसान और जवान आज सबसे बुरी हालत में हैं. देश में किसानों की आत्महत्या का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. तमिलनाडु के किसान लगभग एक महीने से जंतर मंतर पर धरना दे रहे हैं और कोई उनकी सुध लेने वाला ही नहीं है.
सीमा पर तैनात जवानों के पास खाने को ढंग का खाना भी नहीं है. यही जवान जब शहीद होते हैं, तो पांच या 10 लाख देकर उनके परिवार को सांत्वना दी जाती है. उसके पीछे परिवार की क्या दुर्दशा है, उससे किसी को कोई नाता नहीं. ऐसे में यह पोर्टल आम भारतवासियों के लिए एक मौका है कि वे उन परिवारों की मदद कर सकें, जिनका बेटा हमारे देश की रक्षा के लिए शहीद हुआ है.
डॉ शिल्पा जैन सुराणा, वारंगल, तेलंगाना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement