भ्रष्टाचार विरोधी जन लोकपाल की पक्षधर, टीम अन्ना की प्रमुख सदस्य और देश की पहली महिला आइपीएस अधिकारी किरण बेदी ने अभी भाजपा और इसके भावी पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है और उन्हें आशा है कि भाजपा ही देश की सत्ता संभालेगी.
इस संदर्भ और स्थिति में वह भावी गृह मंत्री के रूप में बिलकुल फिट बैठती हैं, क्योंकि उन्हें पुलिस प्रशासन और जेल सुधार आदि का काफी बढ़िया अनुभव है. इससे पूर्व केजरीवाल भी इनकी विशेष छवि और योग्यता से इन्हें आम आदमी पार्टी में आमंत्रित कर चुके हैं. एक ओर किरण बेदी धीरे-धीरे भाजपा के समर्थन में उतर रही हैं, वहीं पूर्व जनरल वीके सिंह का झुकाव भी भाजपा की ओर ही है और उन्हें भी भावी रक्षामंत्री के रूप में देखा जा सकता है, पर भाजपा और इन हस्तियों का भविष्य वक्त तय करेगा.
वेद प्रकाश, ई-मेल से