पिछले दिनों दिल्ली-आगरा रूट पर शुरू की गयी सेमी हाइस्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस, 20 वर्ष पहले शुरू हुई शताब्दी एक्सप्रेस की तुलना में सिर्फ सात मिनट तेज रही. गतिमान में गति तो है लेकिन इतनी ज्यादा भी नहीं.
जापान की बुलेट ट्रेन जहां 300 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ती है, तो गतिमान 160 की तेजी से. वैसे, शताब्दी एक्सप्रेस से 25% महंगे किरायेवाली इस ट्रेन में यात्रियों को ट्रेन होस्टेस की सेवाएं, फिल्मों, अखबार व कार्टून जैसी मल्टीमीडिया सामग्री, बेहतर खानपान की सुविधाएं इसे खास बनाती हैं.
साक्षी पांडे, निरसा