Advertisement
लचीला हो आधुनिक पीडीएस प्रणाली
आखिरकार बहुप्रतीक्षित राशन कार्ड करीब तीन वर्षों की मशक्कत के बाद धारकों तक पहुंच ही गया. ये राशनकार्ड कई श्रेणियों व रंगों में हैं. अच्छा होता कार्ड के किसी कोने में श्रेणी, पात्रता व हेल्पलाइन नंबर जैसी जानकारी होती. कार्डधारी को मालूम तो हो कि वह किस श्रेणी का ‘गरीब’ है. साथ ही डीलरों के […]
आखिरकार बहुप्रतीक्षित राशन कार्ड करीब तीन वर्षों की मशक्कत के बाद धारकों तक पहुंच ही गया. ये राशनकार्ड कई श्रेणियों व रंगों में हैं. अच्छा होता कार्ड के किसी कोने में श्रेणी, पात्रता व हेल्पलाइन नंबर जैसी जानकारी होती. कार्डधारी को मालूम तो हो कि वह किस श्रेणी का ‘गरीब’ है. साथ ही डीलरों के चक्कर में भी हो रही परेशानी को दूर करने की जरूरत है.
आज लाभुक सरकारी कर्मियों से परेशान होने के बाद डीलरों द्वारा कम राशन देने की घटनाअों से परेशान है. क्या यह व्यवस्था नहीं की जा सकती कि सब कुछ अॉनलाइन हो. अगर सरकार विकल्प दे, तो लाभुक राशन की ऑनलाइन मांग और भुगतान कर सकते हैं. यह भी कहा जाये कि जरूरत के हिसाब से लाभुक राशन लें, तो इससे कई लोग कुछ सामान स्वेच्छा से छोड़ देंगे. इससे सरकार सहित लाभुकों का भी फायदा होगा.
– एमके मिश्रा, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement