नये साल के आगमन में अब कुछ ही दिन शेष हैं. हर कोई नये साल का जोश-ओ-खरोश के साथ स्वागत करता है. हम भी उसका भरपूर जोश से स्वागत करें, लेकिन इस नये साल पर हमें नया संकल्प भी लेना चाहिए. हमारे आसपास कई ऐसी समस्याएं हैं, जो वर्षों से मुंह बाये खड़ी हैं.
इन छोटी-छोटी समस्याओं की वजह से आये दिन सबको परेशानी होती रहती है. यदि हम सभी एकजुट होकर इसके समाधान का संकल्प लें, तो हमारे जीवन में सुविधाएं पहले की अपेक्षा बढ़ जायेंगी. इसके साथ ही, हमारे सामने सामाजिक सुरक्षा भी एक बड़ी समस्या है.
हमारी मां-बहने घर से बाहर आजादी से घूम भी नहीं सकतीं. इसके पीछे हमारी मनोवृत्ति ही है. यदि हम अपनी सोच को सकारात्मक कर लें, तो यह समस्या भी दूर हो सकती है. इस तहर की अनेक ऐसी समस्याएं हैं, जिन्हें चुटकी बजा के भगाया जा सकता है.
– अंकित, रांची