देश में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत रोजना खुलते खातों की जानकारी समाचार पत्रों के जरिये प्राप्त हो रही है. अब इसकी संख्या हजारों से लाखों तक पहुंच गयी है. यह योजना उन बच्चियों के लिए जिनकी उम्र 10 साल तक है.
इसके तहत खाता बैंकों और डाकघरों में खोला जा रहा है. यह भी बताया जा रहा है कि आगे चल कर जमा राशि पर आकर्षक ब्याज मिलेगा, लेकिन खाता खुलवाने वालों की संख्या गांवों में काफी कम देखने को मिल रही है, जिसका एक कारण लोगों में सरकार की इस योजना के प्रति सजगता का अभाव है.
कुछ तो यूं कह कर निकल जाते हैं कि खाता खुलवा लेंगे, अभी बहुत समय बाकी है. ऐसे लोगों की संख्या बहुतायत में हैं. शुरुआत में काफी जोर-शोर से इसका प्रचार-प्रसार हुआ, किंतु अब यह धीमी पड़ती दिखायी दे रही है. इसका लाभ सबको मिले.
अवनी मोहन शर्मा, खूंटी